बिलासपुर । खम्हरिया में नल -जल योजना के तहत घरो में लगे नलों का रखरखाव नहीं किये जाने के चलते नल टूट-फुट गए है जिसके कारण नलों में नाली का गन्दा आ रहा है जिसे ग्रामीण पीने को मजबूर है। सरपंच, उपसरपंच, पंचायत सचिव द्वारा पानी की समस्या का समाधान नहीं किये जाने के चलते ग्रामीणों को नारकीय जीवन जीने मजबूर होना पड़ रहा है वही ग्रामीणों द्वारा कई बार पंचायत पदाधिकारियों से समस्या का समाधान करने की मांग की गयी लेकिन सरपंच-उपसरपंच व पंचायत सचिव की मनमानी के चलते पानी की समस्या का समाधान नहीं किया जारहा है।
सीपत क्षेत्र के ग्राम पंचायत खम्हरिया में इन दिनों नल जल योजना के तहत लगे ग्रामीणों के घरो के नल से नाली व शौचालय से निकला गन्दा पानी आ रहा है, पंचायत के लगभग सभी नल खऱाब हो गए है व जगह-जगह से टूटे हुए है जिसके चलते घरो में गन्दा पानी आ रहा है7 ग्रामीणों ने बताया कि नलो से गन्दा पानी निकलने की शिकायत ग्राम पंचायत खम्हरिया सरपंच गुलाब बाई कँवर, उपसरपंच संतोष गोयल व सचिव कविन्द्र साहु से कई बार कर चुके है लेकिन पंचायत पदाधिकारियों की मनमानी व हठ धर्मिता के चलते ग्रामीणों की शिकायतों का समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो घरो के नल से नालियों का गन्दा पानी निकालता है वही कई बार शौचालय का पानी नालियों में बहाया जाता है जो नलों के माध्यम से घरो में पहुच रहा है, पंचायत द्वारा नलों का व्यवस्थित नहीं करने तथा समय-समय पर नल लाइन का सुधार नहीं किये जाने की वजह से यह समस्या हो रही है जिसका समाधान नहीं किये जाने के चलते ग्रामीणों को नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। पंचायत में जगह-जगह व गड्ढे भी खोदे गए है जिसके चलते गंभीर दुर्घटना घटने की आशंका ग्रामीणों द्वारा जताई जा रही है वही गड्ढे नहीं भरे जाने की वजह से पानी का ठहराव भी हो गया है जिससे मच्छर-मख्खियों के प्रकोप का भी खतरा मंडरा रहा है।
पंचायत ने नही किया नहर के पानी का उचित उपयोग
शासन द्वारा पंचायतो के लिए नहर में पानी छोड़ा जाता है जिससे खेतो व तालाबो में उपयोग कर ग्रामो में पानी की समस्या का समाधान किया जा सकता है लेकिन का खम्हरिया सरपंच, उपसरपंच, पंचायत सचिव द्वारा नहर के पानी का उपयोग ग्रामो की तालाबो को भरने में नहीं किया गया जिसके चलते तालाबो का पानी गर्मी में बेहद कम हो गया है वही निस्तारी की समस्या भी ग्रामीणों के सामने आ गयी है, अगर वक्त रहते पंचायत पदाधिकारी नहर के पानी का सदुपयोग करते तो पानी की समस्या से ग्रामीणों को परेशानी नहीं उठानी पड़ती।