बिलासपुर । जिला सहकारी बैंक बिलासपुर शाखा कोटा में कोविड नियमों की अनदेखी करते हुए सोशल सिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराते हुए इस महामारी में किसानों के जान से खिलवाड़ कर रहा है। सुबह से आसपास के किसान धान के बोनस के लिए लंबी लाइन में लगाये हुए थे बैंक प्रबंधन द्वारा किसी प्रकार का कोरोना गाइडलाइन सोसल डिस्टेंस का पालन नहीं करवाया जा रहा है, जिससे यहाँ कोरोना विस्फोट होने की शत प्रतिशत सम्भावना बनी हुई है। कोटा में कई लोगों को मौत के आगोश मे लेने वाली कोरोना महामारी के कारण कोटा के कई वार्डो को कैंटेनमेन जोन घोषित करना पड़ा था। फिर भी बैंक प्रबंधन इससे सीख नहीं लिया है। अभी भी पूरा जिला कोरोना के कहर से बाहर नहीं निकला है और ऐसे मे सहकारी बैंक कोटा की लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाये। बैंक प्रबंधन के साथ ही इसमें जनता को भी जागरूता और समझदारी दिखानी होंगी, ताकि कोरोना संक्रमण को हराया जा सके।