Home छत्तीसगढ़ व्यापारियो को राहत दे राज्य सरकार- केदारनाथ अग्रवाल

व्यापारियो को राहत दे राज्य सरकार- केदारनाथ अग्रवाल

20
0

कोरबा लाॅकडाउन के कारण लोगों के सामने कई तरह की समस्या बनी हुई है। इस काल में गरीब वर्ग के साथ साथ व्यापारी वर्ग भी बहुत ज्यादा परेशान है। लाॅकडाउन में दुकान बंद होने के कारण सभी व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इन्ही बातों को ध्यान में रखकर कोरबा के समाजसेवी केदारनाथ अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से व्यापारी वर्ग के लिए राहत की मांग की है। केदारनाथ अग्रवाल ने प्रदेश के मुखिया को अवगत कराया कि पिछले वर्ष भी लाॅकडाउन था और इस वर्ष भी कोरोना के कारण लाॅकडाउन लगाया गया लेकिन इन सब के बाद भी जीएसटी के लेट फीस में कोई रियायत नहीं दी गई है। जिसके कारण लेट फीस और ब्याज का दर ही ज्यादा हो गया है।

     इसके साथ ही उन्होने राज्य सरकार से सम्पत्ति कर और बिजली के बिल में भी छूट देने की अपील की है। श्री अग्रवाल ने सीएम को अगवत कराते हुए बताया कि पिछले साल जीएसटी में छूट केवल सितंबर तक दी गई थी लेकिन 30 सिंतबर तक तो लाॅकडाउन ही चल रहा था। इन दौरान लेट फीस का दर ही इतना ज्यादा हो गया कि कर दाता रिर्टन फाइन नहीं कर सके। इस कारण टैक्स से ज्यादा लेट फीस हो गया। श्री अग्रवाल ने प्रदेश के मुखिया को व्यापारियों की समस्या से अवगत कराते हुए राहत प्रदान करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here