Home छत्तीसगढ़ झीरम घाटी के शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

झीरम घाटी के शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

13
0

बिलासपुर । आज से 8 वर्ष पूर्व 25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए वरिष्ठ नेताओं और जवानों को आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश के मंत्रीमण्डल सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मंथन सभाकक्ष में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, महापौर रामशरण यादव, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग, आईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल मौजूद थे। सभी ने शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी एवं दो मिनट का मौन धारण कर झीरम घाटी में अपने प्राणों की आहूति देने वालों के प्रति अपना शोक प्रकट किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसे इतिहास का काला दिन बताते हुए शहीद हुए सभी लोगों एवं उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वर्चुअल शोक कार्यक्रम में विधायक मोहन मरकाम, बृहस्पति सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार द्वय विनोद वर्मा एवं राजेश तिवारी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू उपस्थित थे। दंतेवाड़ा एवं जगदलपुर में शहीद महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया गया।

इस अवसर पर बस्तर विश्वविद्यालय और डिमरापाल स्थित स्व. बलीराम कश्यप स्मृति चिकिसा महाविद्यालय के चिकित्सालय का नामकरण शहीद महेन्द्र कर्मा के नाम पर किया गया। राजसभा सासंद पीएल पुनिया इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से जुड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here