Home मध्य प्रदेश प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अब ढलान पर

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर अब ढलान पर

17
0
Futuristic coronavirus cells abstract background with glowing low polygonal virus cells and text on dark blue background. Immunology, virology, epidemiology concept. Vector illustration.

 भोपाल । प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर हर दिन आने वाले आंकड़े राहत देने वाले हैं। कोरोना संक्रमण दर चार फीसद से नीचे आ गई है। संक्रमण दर को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है ‎कि प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब ढलान पर है। प्रदेश के विभिन्न् जिलों में मिलाकर 60 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 27 जिलों में एक भी मरीज की मौत रविवार को इस बीमारी से नहीं हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश में कोरोना के 2936 मरीज मिले। शनिवार को 78,910 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 3.86 फीसद रही। अप्रैल में यह दर 25 फीसद पर पहुंच गई थी। कुल सैंपल में हर दिन रैपिड किट से करीब 44 हजार सैंपल की जांच की जा रही है, इनमें लगभग डेढ़ फीसद पॉजिटिव आ रहे हैं। आरटीपीसीआर में संक्रमण दर इससे पांच गुना ज्यादा है। रविवार को 6989 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी लगातार कम होते हुए 53,653 पर आ गई है। 10 अप्रैल को प्रदेश में 1,11,366 मरीज मिले थे। उसके बाद से मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है। इस तरह 45 दिन में सक्रिय मरीजों की संख्या 58 हजार कम हो गई है। यानी औसतन रोज एक हजार से ज्यादा मरीज कम हो रहे हैं। भोपाल में कोरोना संक्रमण लगातार प्रयासों से धीरे-धीरे कम हो रहा है। सोमवार को भोपाल में 7151 सैंपल की जांच की गई थी जिसमें 529 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव की तुलना में 681 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर रवाना हो चुके है। वहीं छह लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। इधर, 47 दिन बाद 29 संक्रमित देह का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकाल के तहत किया गया है। इसमें से भदभदा विश्राम घाट में 25 मृतक देह आई। इसमें से 19 कोरोना देह और छह सामान्य देह थी। इन 19 संक्रमित देह में से पांच भोपाल की और 14 अन्य जिलों के थे। इधर, सुभाष नगर विश्राम घाट में 18 देह का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से पांच कोरोना संक्रमित थी। वहीं बैरागढ विश्राम घाट में पांच देह का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें से 4 कोरोना संक्रमित देह का अंतिम संस्कार किया गया। इसी तरह झदा कब्रस्तान में भी एक संक्रमित व दो सामान्य शव को सुपुर्द एक खाक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here