Home देश प्रवेश परीक्षाओं लेकर हाई-लेवल मीटिंग रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता

प्रवेश परीक्षाओं लेकर हाई-लेवल मीटिंग रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे अध्यक्षता

20
0

नई दिल्ली । सीबीएसई व अन्य राज्यों की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं और प्रोफेशनल कोर्सों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षाओं को लेकर आज (23-05-2021 को ) हाई-लेवल मीटिंग होगी। इस मीटिंग की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। मीटिंग में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर मौजूद रहेंगे। निशंक ने ट्वीट किया कि 23 मई 2021 को सुबह 11 बजे यह मीटिंग डिजिटल माध्यम से होगी जिसमें राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के शिक्षा मंत्री और सचिव भी भाग लेंगे। पीआईबी से मिली ताजा सूचना के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री ‘निशंक’ की ओर से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा गया है कि शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई छात्र-शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षाएं आयोजित कराने के विकल्पों पर विचार कर रहें हैं। उच्च शिक्षा विभाग भी संस्थानों में होने वाली उच्च शिक्षा की परीक्षाओं की डेट्स को फाइनल करने में जुटे हैं। शिक्षा मंत्री के पत्र में कहा गया है कि कोरोना महामारी ने विभिन्न क्षेत्रों को प्रभावित किया है जिनमें शिक्षा का क्षेत्र भी है, खासकर बोर्ड परीक्षाओं और प्रवेश परीक्षाओं को प्रभावित किया है। मौजूदा हालात को देखते हुए विभिन्न राज्यों के बोर्डों, सीबीएसई, आईसीएसई ने 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। इसी प्रकार से  एनटीए और अन्य राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसियों ने अपनी प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। चूंकि 12वीं की परीक्षओं का असर राज्य की बोर्ड परीक्षाओं व देशभर की अन्य प्रवेश परीक्षाओं पर पड़ता है, ऐसे में छात्रों में मौजूद अनिश्चितता को दूर करने के लिए राज्य सरकारों से बात करने के बाद सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाओं पर छात्रों के हित में उचित फैसला करेगा।। ‘निशंक’ ने परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों व स्कूलों से जुड़े लोगों पर ट्टविटर के जरिए सुझाव भी मांगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here