Home समाचार घरघोड़ा के जर्जर छाल सड़क का कार्य प्रारम्भ, नप उपाध्यक्ष उस्मान बेग...

घरघोड़ा के जर्जर छाल सड़क का कार्य प्रारम्भ, नप उपाध्यक्ष उस्मान बेग ने किया भूमिपूजन

20
0


जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा।
अंतत: घरघोड़ा नगर के बहु प्रतीक्षित मांग नगर के तीसरे मुख्य छाल सड़क के लिए अब इंतजार की घडिय़ां नगर वासियो के लिए समाप्त हो गयी है। इस सड़क का विधिवत शुरुआत कोविड नियमो का पालन करते हुए क्षेत्र के युवा नेता घरघोड़ा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष उस्मान बेग ने भूमिपूजन कर शुरुआत की। ज्ञात हो कि छाल रोड घरघोड़ा के हृदय स्थल कारगिल चौक से लेकर बायपास तक जर्जर हो चुका था और इस सड़क के निर्माण को लेकर लंबे समय से मांग भी की जा रही थी। अब जब इस सड़क के कार्य का विधिवत उद्घाटन हो गया है तब जनता में एक फ ौरी राहत देखने को मिल रही है और लोगों में उम्मीद जगी है कि अब जल्द ही जर्जर सड़क से रोज दो चार होने का दु:स्वप्न दूर होगा। युवा नेता उस्मान बेग ने इस सड़क के लिए लगातार विधायक से लेकर जिला व्ही स्थानीय स्तर के अधिकारियों व एनटीपीसी से सतत सम्पर्क बनाये रखा था ताकि जल्द से जल्द इस सड़क का कार्य शुरू किया जा सके।
जिला कलेक्टर भीम सिंह व एसडीएम मार्बल ने इस सड़क के लिए अपनी पूरी सहभागिता प्रदान की वही नवरत्न कम्पनियों में शुमार एनटीपीसी ने इस सड़क निर्माण के लिए 92 लाख की राशि प्रदान कर अपनी सामुदायिक जिम्मेदारी के वहन का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है साथ ही कम्पनी ने विश्वास दिलाया है कि वो आगे भी समुदाय के सहयोग के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। तत्पश्चात् बाकी प्रक्रियायो में समय जरूर लगा परंतु देर ही सही इस कार्य की शुरुआत उस्मान बेग की मेहनत ने आखरि में नगर व क्षेत्र वासियों को हमेशा की तरह राहत जरूर दीं।

नगर वासियो में कार्य के शुरुआत होने से एक अलग सी खुशी देखी जा रही

नगर पंचायत के उपाध्यक्ष उस्मान बेग ने इस सड़क के निर्माण के सहयोग के लिए स्थानीय विधायक लालजीत राठिया, जिला प्रशासन से कलेक्टर भीम सिंह, स्थानीय प्रशासन में एसडीएम एके मार्बल, एनटीपीसी प्रबंधन के जीएम खैर समेत पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व सभी सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। ज्ञात हो कि उस्मान बेग ने क्षेत्रीय विधायक के मार्गदर्शन में सड़क की विकराल होती समस्या के लिए धरातल पर लंबे समय तक संघर्ष किया है और आज इसका सुखद परिणाम सड़क के पुनर्निर्माण के आरम्भ से लोगों ने राहत की सांस ली है। आज सड़क निर्माण के उद्घाटन कार्यक्रम में नप उपाध्यक्ष उस्मान बेग, पार्षद सरोज एक्का, जनेश्वर समेत पीडब्लूडी अधिकारी, ठेकदार उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here