कोलकाता । ताउते के बाद अब चक्रवाती तूफान यास के खतरे के चलते बंगाल और ओडिशा में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसे देखते उत्तर रेलवे ने दिल्ली की 15 ट्रेन रद्द कर दी हैं। यह सभी ट्रेन 24 से 27 मई के बीच अलग-अलग तारीख को रद्द की गई हैं। यात्रियों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना दे दी है। मौसम विभाग ने यास के बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका जताई। विभाग ने कहा कि मध्य-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर शनिवार को कम दबाव का क्षेत्र बना, जो प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। 26 मई को यह पश्चिम बंगाल, ओडिशा के उत्तरी क्षेत्र और बांग्लादेश के तटों की तरफ मुड़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र, गोवा और राजस्थान में भी आंधी-बारिश का अनुमान है। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति ने शनिवार को एक बैठक में बंगाल की खाड़ी में आने वाले संभावित चक्रवातीय तूफान ‘यास’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। यास के संभावित खतरे से निपटने के लिए नौसेना ने क्षेत्र में चार युद्धपोतों के अलावा कई विमानों को तैनात किया है। बंगाल ओडिशा में बाढ़ राहत एवं बचाव की आठ टीमों के अलावा गोताखोरों की चार टीमें भी भेजी है।