रायपुर । भारतीय जनता पार्टी रायपुर ज़िला इकाई ने शनिवार को कांग्रेस सरकार के अलोकतांत्रिक रवैए के खिलाफ पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में सिविल लाइन थाना परिसर में अपनी गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया। कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए धरने में पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू व भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव उपस्थित थे।
इस मौक़े पर पूर्व मंत्री व विधायक श्री अग्रवाल ने चुनौती देते हुए कहा कि जिस ट्वीट के कारण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज.पी. नड्डा, उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गई है, भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं के साथ हमने भी वह ट्वीट किया है। शासन में दम है, तो हमें भी गिरफ्तार करे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री व प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा कि जब हमारे नेताओं के खिलाफ आपने एफ़आईआर दर्ज की हैं और हम स्वीकार करते हैं कि हमने भी उसे रिट्वीट किया है तो उन्हीं धाराओं के तहत किया तो हमें गिरफ्तार करें अन्यथा उनके ख़िलाफ़ दर्ज एफ़आईआर वापस ली जाए।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि शासन में दम नहीं है। जिस दिन ये गिरफ्तार करना चाहेंगे। छत्तीसगढ़ में लाखों कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे । इनकी जेले छोटी पड़ जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी इस आंदोलन को विस्तार देते हुए कल रायपुर जिले के प्रत्येक थानों में प्रदेश में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल के पदाधिकारी व पार्षद गण प्रदर्शन करेंगे।