Home समाचार अंतत: जनप्रतिनिधियों की पहल रंग लाया, धान उपार्जन केन्द्र से उठाव का...

अंतत: जनप्रतिनिधियों की पहल रंग लाया, धान उपार्जन केन्द्र से उठाव का आदेश जारी-रविन्द्र राय

18
0


धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
मानसून सिर पर, खुले आसमान के नीचे फड़ में रखा धान खरीदी के बाद उठाव 72 घंटे का अनुबंध जिले के तमाम उपार्जन केन्द्र में लाखों कि.टन रखा हुआ जनप्रतिनिधियों की पहल से विभाग द्वारा राइस मिलरों के उठाव के लिए डीईओ काट दिया है। धरमजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र दुर्गापुर, पोढीछाल , गेरसा, खडग़ांव, कुड़ेकेला, छाल, सिसरिंगा, धरमजयगढ़, खम्हार एवं कापू में 10 हजार कि. से 34000 हजार कि. धान खुला आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। उठाव नहीं होने के कारण समिति प्रबंधक व संचालकगण का हांथ-पांव फूलने लगा था। क्योंकि गत वर्ष हाई कोर्ट की आदेश को दरकिनार कर सूखती व प्राकृतिक प्रकोप से खराब हुए धान का रूपया समिति में जमा करना पड़ा था। चालू वर्ष में 15 मई तक धान उठााव नहीं होने के कारण जनप्रतिनिधियों व संचालक मंडल द्वारा शासन-प्रशासन के पहल किया गया प्रशासन ने हालात की नजाकत देखते हुए मिलरों ने पिछले दिनों धान उठाव करने के लिए डीईओ काट दिया है। जिसमें धरमजयगढ़ उपार्जन केन्द्र का 1400 हजार कि. व दुर्गापुर का 10,000 कि. धान शामिल है अब देखना है कि इन मिलरों के द्वारा कितना तत्परता दिखाते हुए धान का उठाव करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here