Home देश चीन की चालबाजी से सेना प्रमुख नरवणे सतर्क

चीन की चालबाजी से सेना प्रमुख नरवणे सतर्क

32
0

लोहित । सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने  शुरू हुए पूर्वोत्तर क्षेत्र की दो दिवसीय यात्रा के दौरान अरुणाचल प्रदेश सेक्टर में चीन के साथ लगने वाली सीमा की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना की तत्परता के बारे में भी जाना। आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख में कुछ जगहों पर चीनी सेना के साथ भारतीय सेना के निरंतर गतिरोध के बीच नरवणे ने इस क्षेत्र की यात्रा की है। अधिकारियों ने कहा कि जनरल नरवणे गुरुवार को नागालैंड के दीमापुर पहुंचे और अरुणाचल प्रदेश की उत्तरी सीमाओं पर परिचालन तैयारियों और पूर्वोत्तर क्षेत्र के भीतरी इलाकों में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। सेना ने कहा, “दीमापुर में कोर मुख्यालय पहुंचने पर, सेना प्रमुख को स्पीयर कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल जॉनसन मैथ्यू और डिवीजन कमांडरों ने मौजूदा स्थिति और उत्तरी सीमाओं पर परिचालन तैयारियों के बारे में जानकारी दी।” सेना ने आगे कहा कि थल सेनाध्यक्ष ने उत्कृष्ट निगरानी बनाए रखने के लिए सभी रैंकों की सराहना की और उन्हें सतर्क रहने और वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ गतिविधियों पर नजर बनाए रखने का आह्वान किया। बुधवार को, जनरल नरवने ने कहा कि सेना लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक पूरे उत्तरी मोर्चे पर “डी-एस्केलेशन” हासिल करने तक एक बढ़ी हुई उपस्थिति बनाए रखेगी। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा रेखा को देखते हुए, सेना ने पिछले साल सिक्किम और अरुणाचल क्षेत्रों सहित लगभग 3,500 किलोमीटर लंबी एलएसी के साथ सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सैनिकों की तैनाती में काफी वृद्धि की थी। भारतीय वायु सेना ने अरुणाचल क्षेत्र में  के साथ हवाई क्षेत्र की देखभाल करने वाले प्रमुख ठिकानों पर अतिरिक्त लड़ाकू जेट और हमले के हेलीकॉप्टर भी तैनात किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here