Home देश शशि थरूर ने ट्विटर पर अंग्रेजी के इस मुश्किल शब्द का किया...

शशि थरूर ने ट्विटर पर अंग्रेजी के इस मुश्किल शब्द का किया इस्तेमाल

40
0

नई दिल्ली । कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर अंगेजी के ज्ञान के लिए बड़े मशहूर हैं। अंग्रेजी के कठिन और अप्रचलित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए वह अपने ज्ञान का अहसास अक्सर कराते रहते हैं। हाल ही में भी ऐसा ही हुआ जब सोशल मीडिया पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने इतना मुश्किल शब्द इस्तेमाल किया कि उसका मतलब तो दूर लोगों से का उच्चारण भी नहीं हुआ। थरूर ने इसे लिखा उसके चंद मिनटों बाद ही इस शब्द को लेकर चर्चा शुरू होने लगी। लोग इसका मतलब और उच्चारण जानने के लिए उत्सुक होने लगे। असल में यह पूरी मामला तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव के ट्वीट से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के इलाज में इस्तेमाल की जा रही दवाओं के नाम बहुत कठिन हैं और इनका उच्चारण कठिन होता है। इसकी जवाब में थरूर ने ‘फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन’ शब्द का इस्तेमाल किया। बता दें कि ऑक्सफोर्ड डिक्शनेरी के मुताबिक इस शब्द का अर्थ है- ‘व्यर्थ की चीजों के बारे में विचार करने की आदत’। शशि थरूर का जिक्र करते हुए केटीआर नेता ने कहा कि कोरोना की दवाईओं के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। बता दें कि शशि थरूर को उनके अंग्रेजी ज्ञान के लिए जाना जाता है। इससे पहले भी वह सोशल मीडिया पर कई ऐसे कठिन शब्दों का इस्तेमाल करके चर्चा में आ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here