कोरबाविभिन्न सूचना माध्यमों में प्रसारित की जा रही जानकारी के धोखे में यात्रियों को नहीं रहना चाहिए। कोरबा रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की कोविड एंटीजन जांच काफी समय से की जा रही है जो अभी भी जारी है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया और ना इसे बंद किया गया है।
आरपीएफ की देखरेख में इस कार्यक्रम को बखूबी संचालित किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा स्टेशन पर रेल यात्रियों की कोविड जांच सरकार के निर्देश पर जारी है। किसी भी क्षेत्र से आने वाले रेलयात्रियों की जांच का काम प्लेटफार्म नंबर एक के निकासी द्वार पर चल रहा है। इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है। आरपीएफ के निरीक्षक कुंदन कुमार झा ने बताया कि प्लेटफार्म पर यात्री ट्रेन के लगने के साथ उन सभी संभावनाओं को रद्द कर दिया गया जहां से यात्री दाएं-बांए कर निकल सकते हैं। जहां कहीं खाली स्पाट थे उन्हें ब्लाक कर दिया गया है। अन्य स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सेकेण्ड एंट्री को घेरा बंदी कर दिया गया है। श्री कुंदन ने बताया कि कोरबा से यात्रा करने वाले सामान्य रूप से जा सकते हैं लेकिन वापसी में कोविड जांच के बाद ही उन्हें मुख्य द्वार से बाहर जाने दिया जाएगा।