बिलासपुर-
पाली थाना क्षेत्र में लाकडाऊन के दौर में ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कार्यों की रफ्तार तेज हो गई है। हरनमुड़ी गांव में ऐसी सूचना पर पहुंची पुलिस की पेट्रोलिंग टीम की महिला आरक्षक के साथ दुव्र्यवहार किया गया। इस मामले में तीन महिलाओं के खिलाफ आबकारी एक्ट और आईपीसी की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरनमुड़ी में यह घटना हुई। बताया गया कि कई क्षेत्रों में अवैध शराब और दूसरे कारनामों की खबरें आ रही है। इसी पर पुलिस ने संज्ञान लिया। ऐसे मामलों में महिलाओं की भूमिका का पता पुलिस को चला। इसलिए कार्रवाई दल में महिला आरक्षक अनिता जगत को भी शामिल किया गया। इस कड़ी में हरनमुड़ी गांव में पहुंची पेट्रोलिंग टीम ने कुछ स्थाना पर दबिश दी। यहां एक ठिकाने से 10 लीटर कच्ची शराब प्राप्त हुई। इस काम को गांव की कुछ महिलाएं अंजाम दे रही थी। कार्रवाई के दौरान महिला आरक्षक जगत से गाली गलौच और दुव्र्यवहार किया गया। पुलिस ने बृहसपतिया धुरी, मीरा धुरी और उनकी एक सहयोगी के विरूद्ध 294, 323, 506 और आबकारी एक्ट की धारा के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया। पाली टीआई ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है। जहां कहीं से भी अवैध कृत्यों के बारे में सूचनाएं मिलेंगी वहां फौरन कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा।