Home छत्तीसगढ़ ब्लैक फंगस के तीन मरीजों की पुष्टि वाड्रफनगर BMO की कोरोना से...

ब्लैक फंगस के तीन मरीजों की पुष्टि वाड्रफनगर BMO की कोरोना से मौत

28
0

बिलासपुर-

 में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं। बिलासपुर में तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद मरीजों को उपचार के लिए सिम्स और अपोलो में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बिलासपुर, अकलतरा और अनूपपुर के तीन नए मरीजों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। तीनों मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं वाड्रफनगर विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ गोविंद सिंह का कोरोना से निधन हो गया है| वे 7 मई को कोरोना संक्रमित हुए थे. सांस लेने में परेशानी के कारण उन्हें 9 मई को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था|एम्स में उन्हें हाई फ्लो ऑक्सीजन में रखा गया था| गुरुवार देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली|डॉक्टर गोविंद बेहद सरल स्वभाव व जनहित के कार्यो को लेकर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखते थे| निधन की खबर से क्षेत्र में शोक का माहौल है|पिछले 24 घंटे में गुरुवार को 5 हजार 212 कोरोना मरीज सामने आए हैं| जबकि 113 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं 9 हजार 501 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है| अब तक प्रदेश में 8 लाख 42 हजार 662 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है| मौत का आंकड़ा 12 हजार 295 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 81 हजार 666 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here