Home खेल चार विकेटकीपरों के साथ इंग्लैड जाएगी भारतीय टीम

चार विकेटकीपरों के साथ इंग्लैड जाएगी भारतीय टीम

38
0

मुम्बई । युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को कवर के तौर पर इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में  शामिल किया गया है। इस प्रकार अब भारतीय टीम  चार विकेटकीपरों ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत ,लोकेश राहुल और भरत के साथ अगले माह इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा फिट नहीं होते हैं तो भरत को उनकी जगह अंतिम ग्यारह में शामिल किया जाएगा।

वहीं आक्रमक बल्लेबाज ऋषभ पहले से ही भारतीय टीम में शामिल हैं जबकि विकेटकीपिंग का अनुभव रखने वाले  बल्लेबाज लोकेश राहुल अपेंडिक्स के ऑपरेशन से उबर रहे हैं। फिट हुए तो वह भी टीम के साथ दौरे पर जाएंगे। वहीं आईपीएल के दौरान संक्रमित हुए साहा हाल ही में कोविड-19 से उबरे हैं। वे 17 दिन का आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद अपने घर पहुंचे थे क्योंकि यह दौरा लगभग तीन महीने लंबा है और विकेटकीपिंग एक विशेष काम है इसलिए बोर्ड कोई खतरा मौल नहीं लेना चाहता।

भरत भी दल के दूसरे खिलाड़ियों के साथ दो सप्ताह के जरूरी क्वारंटीन में रहने के लिए मुम्बई पहुंच गये हैं। यहां तय समय के बाद कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव आने वाले खिलाड़ी 2 जून को विश्व टेस्ट चैंपियन और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए लंदन जाएंगे।  युवा बल्लेबाज भरत ने घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की ओर से एक तिहरा शतक भी लगाया है। वह आईपीएल में आरसीबी के दल का हिस्सा हैं। वह पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में भी रहे हैं। इस बल्लेबाज के नाम 78 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 37 की औसत से 4283 रन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here