Home खेल कुंबले की तरीफ करते नजर आये फ्लेमिंग, अकरम और संगकारा

कुंबले की तरीफ करते नजर आये फ्लेमिंग, अकरम और संगकारा

81
0

दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) आजकल सोशल मीडिया पर हॉल ऑफ फेम से सम्मानित खिलाड़ियों के वीडियो जारी कर रहा है। इसी कड़ी में आईसीसी ने कुंबले पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसमें न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग, वसीम अकरम और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा कुंबले की तारीफ करते दिखे।  इस दौरान श्रीलंकाई पूर्व कप्‍तान कुमार संगकारा ने कुंबले को एक ऐसा गेंदबाज बताया, जिसकी गेंदबाजी खेलना आसान नहीं था। संगकारा ने खुलासा किया कि कुंबले ने मेरी कई रातों की नींद उड़ा दी थी। आईसीसी द्वारा साझा किये गये वीडियो में संगकारा ने कहा, ‘ कुंबले पुराने जमाने वाले लेग स्पिनर नहीं थे। यह लंबे कद का गेंदबाज क्रीज के पास आकर ऊंचे एक्‍शन से गेंदबाजी करता था। तेज गेंद, सीधी गेंद और सटीक। इसलिए उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था। उनकी गेंद में काफी उछाल के साथ ही तेजी भी थी। साथ ही कहा कि वह बहुत जोशीले क्रिकेटर हैं और भारत और विश्‍व क्रिकेट के शानदार चैंपियन हैं।’

गौरतलब है कि कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 29.65 की औसत से 619 विकेट और वनडे में 30.9 के औसत से 337 विकेट हासिल किए हैं। कुंबले ने 403 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 956 विकेट लिए हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं जिन्होंने 495 मैचों में 1347 विकेट लिए है। इसके बाद शेन वॉर्न (339 मैच में 1001 विकेट), ग्लेन मैक्ग्रा (376 मैच में 949) और वसीम अकरम (460 मैच में 916 विकेट) का नंबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here