बिलासपुर-
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने संशोधित अधिसूचना जारी की है। 25 मई से प्रारंभ होने वाली परीक्षा की समय सारणी को विश्वविद्यालय द्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है। विश्वविद्यालय में परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है।
स्नातक व स्नाकोत्तर फाइनल ईयर की परीक्षा में बदलाव किया गया है। पहले ये परीक्षा 25 मई से होने वाली थी, लेकिन अब ये परीक्षा एक जून से प्रारंभ होगी। कोरोना के मामले में ठहराव आते ही परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है। हालांकि कोरोना के मद्देनजर से 1 जून से परीक्षा की तिथि प्रस्तावित है, लेकिन समय सारिणी और अन्य निर्देश इस बाबत बाद में जारी किये जायेंगे।
अधिसूचना में कहा गया है कि समय-सारणी को वर्तमान में व्याप्त कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते अधिकांश जिलों में दिनांक 31.05.2021 तक लॉकडाउन होने के कारण छात्र छात्राओं को परीक्षा से संबंधित आवश्यक उपकरण / स्टेशनरी एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध न होने की स्थिति एवं छात्रहित को ध्यान में रखते हुये दिनांक 25.05.2021 से प्रारंभ होने वाली परीक्षा की समय सारणी को विश्वविद्यालय द्वारा तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है।
विश्वविद्यालय से नवीन समय-सारणी यथाशीघ्र घोषित / प्रसारित की जायेगी अतः छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय की वेबसाईट का सतत् अवलोकन करते रहें। (परीक्षा प्रारंभ होने की प्रस्तावित तिथि 01.06.2021)
स्नातक प्रथम एवं द्वितीय (नियमित/स्वाध्यायी) मूतपूर्व पूरक स्नातकोत्तर पूर्व (स्वाध्यायी) पी.जी. विषम सेमेस्टर विधि विषम सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं भी ऑनलाइन लैण्डेड मोड के माध्यम से। माह जून के द्वितीय सप्ताह से प्रारंभ होना प्रस्तावित है. इस हेतु समय सारणी पृथक से घोषित की जायेगी। अत परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट का सतत अवलोकन करते रहे।