Home छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग का दूसरा विकल्प अब शराब दुकान के काउंटर से...

आबकारी विभाग का दूसरा विकल्प अब शराब दुकान के काउंटर से भी की जा रही सप्लाई

43
0

बिलासपुर- आबकारी विभाग दुकानों के काउंटर से शराब बेचने की योजना बना रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। इसके लिए ग्राहकों को विभाग के एप में काउंटर से शराब लेने का विकल्प मिलेगा। दुकान के काउंटर से दो घंटे में 25 लोगों को शराब दी जाएगी।

आबकारी निरीक्षक मुकेश पांडेय ने बताया कि शराब की आनलाइन बिक्री के बाद विभाग की ओर से काउंटर खोलने की योजना बनाई गई  है। इसके लिए आबकारी विभाग के एप में बदलाव किया जा रहा है। आने वाले दिनों में आनलाइन शराब का आर्डर करने वालों को घर पहुंच सेवा के साथ ही दुकान के काउंटर से शराब लेने का विकल्प दिया जाएगा।

इस सुविधा का चयन करने वालों को एक रकम चुकाने के बाद एक निर्धारित समय बताया जाएगा। आबकारी विभाग की ओर से मिले समय पर पहुंचकर ग्राहक को ओटीपी नंबर बताना होगा। इसके आधार पर काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ग्राहक को शराब देगा। तय समय पर नहीं पहुंचने वालों को दूसरी बार आगे का समय दिया जाएगा। निर्धारित समय पर पहुंचने वालों को ही दुकान के काउंटर से शराब दी जाएगी।

आर्डर बढ़ने पर लिया गया निर्णय

आनलाइन शराब बिक्री शुरू होने के बाद से प्रतिदिन आर्डर की संख्या बढ़ती जा रही है। आज  सुबह से तीन घंटे में ही पांच हजार के करीब आर्डर हो गए थे। वहीं पूरे प्रदेश में भी रिकार्ड आर्डर किए गए थे। इसके कारण दोपहर 12 बजे ही एप को बंद कर दिया गया था। इस दौरान शराब का आर्डर करने वालों को आर्डर होने का मैसेज दिया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here