Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर-औद्योगिक क्षेत्र में दाल मिल के लिए आबंटित जमीन निरस्त, 7 दिन...

बिलासपुर-औद्योगिक क्षेत्र में दाल मिल के लिए आबंटित जमीन निरस्त, 7 दिन के भीतर मांगी आपत्ति

17
0

बिलासपुर-

मुख्य महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उघोग केन्द्र बिलासपुर द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया गया है कि मेसर्स ओम दाल मिल, इकाई स्वामी श्री सुशील पिता श्री ओम प्रकाश छाबड़ा, मकान नं. 9118, अज्ञेय नगर, जरहाभाठा को सीएसआईडीसी लिमिटेड द्वारा औद्योगिक क्षेत्र तिफरा में भू-खण्ड क्रमांक 9 का भाग कुल रकबा 30 हजार वर्गफुट (0.68 एकड़) भूमि का आबंटन दाल पल्सेस उद्योग स्थापना हेतु किया गया था। इकाई निरंतर उत्पादनरत न होने के कारण भूमि-निरस्तीकरण आदेश माह फरवरी 2021 में जारी कर इकाई/भू-खण्ड के पते पर प्रेषित की गई थी।किन्तु इकाई स्वामी द्वारा किसी प्रकार की अपील प्रस्तुत नहीं की गई है। अतः पूर्व में जारी भूमि-निरस्तीकरण आदेश कोे प्रभावशील मानते हुए भूमि का आधिपत्य पंचनामा के माध्यम से प्राप्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इस सूचना के द्वारा आम जनो को सूचित किया गया है कि यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो 07 दिवस के भीतर अपना पक्ष रख सकते हैं। अन्यथा नियमानुसार एकपक्षीय आधिपत्य ग्रहण कर लिया जायेगा एवं इस संबंध में कोई दावा स्वीकार योग्य नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here