Home खेल हर दो साल में विश्व कप के आयोजन पर विचार कर रहा...

हर दो साल में विश्व कप के आयोजन पर विचार कर रहा फीफा

17
0

जेनेवा । विश्व फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) अब हर दो साल बाद विश्वकप के आयोजन पर विचार कर रही है। अभी हर चार साल के बाद विश्व कप का आयोजन होता है। इस मामले में सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ ने एक प्रस्ताव भी फीफा को भेजा था। इसी के बाद फीफा ने इसे अपने एजेंडे में शामिल कर लिया है। सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ ने औपचारिक तौर पर फीफा से पुरुष और महिला विश्व कप का आयोजन प्रत्येक दो साल में आयोजित करने पर विचार करने को कहा है। फीफा ने कहा कि दोनों टूर्नामेंट का प्रत्येक दो साल में आयोजन संबंधी प्रस्ताव फीफा के 211 सदस्यों के महासंघ की वार्षिक बैठक में रखा जाएगा। फीफा की इसको लेकर शुक्रवार को एक वर्चुअल बैठक भी होगी। गौरतलब है कि विश्व कप का आयोजन प्रत्येक दो साल में करने का विचार सबसे पहले फीफा के पूर्व अध्यक्ष सैप ब्लाटर ने भी रखा था पर इसे अमल में नहीं लाया जा सका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here