Home खेल डब्ल्यूटीसी फाइनल में अंतिम ग्यारह में जगह मिलने को लेकर परेशान नहीं...

डब्ल्यूटीसी फाइनल में अंतिम ग्यारह में जगह मिलने को लेकर परेशान नहीं हैं उमेश

25
0

नई दिल्ली । टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने कहा है कि वह अगले महीने होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अंतिम ग्यारह में स्थान मिलने को लेकर परेशान नहीं हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से शुरु होगा। उमेश ने गत दो साल से टेस्ट मैच नहीं खेल है। इसके गेंदबाज ने आखिरी बार दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। भारत ने आमतौर पर फिट होने पर ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तेज गेंदबाजी तिकड़ी को मैदान में उतारा है। इन तीनों ने 11 टेस्ट मैच एक साथ खेले हैं और इस दौरान तीनों ने मिलकर 149 विकेट लिए हैं। अगर ये तीनों फिट होते हैं तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इन्हे अवसर मिलने की संभावना ज्यादा है। इस अनुभवी गेंदबाज ने कहा कि खिलाड़ी चयन को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि यह टीम प्रबंधन का काम है।

उमेश ने कहा कि अंतिम गयारह का हिस्सा होना या नहीं होना खेल का दूसरा हिस्सा है। आप कुछ मैच खेलते हैं और कुछ में बाहर होते हैं परन्तु अभ्यास के दौरान मैंने अपने पर भरोसा रखा है और स्वयं को प्रेरित किया है जिससे मेरा सकारात्मक रुख बना रहे। इससे मुझे अपने को बेहतर रखने में सहायता मिलती है। यह सकारात्मक मानसिकता के साथ अपने को फिट रखने के बारे में है, जो आपके नियंत्रण में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here