Home खेल सुंदर को संक्रमण से बचाने दूसरे घर में अकेले रह रहे पिता

सुंदर को संक्रमण से बचाने दूसरे घर में अकेले रह रहे पिता

18
0

नई दिल्ली । टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के पिता एम सुंदर ने उन्हें वायरस से बचाने के लिए अपना घर तक छोड़ दिया है। सुंदर के पिता आयकर विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में काम करते हैं। काम के सिलसिले में उन्हें सप्ताह में तीन बार कार्यालय जाना पड़ता है, वहीं चेन्नई में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ने के बाद उन्होंने घर में नहीं रहने का फैसला किया है। अब वह  एक दूसरे घर में रह रहे हैं और अपने परिवार के साथ ऑनलाइन जुड़े हुए हैं जिससे सुंदर सहित अन्य लोग संक्रमित न हों।

सुंदर के पिता ने कहा, ‘जब से वह आईपीएल से घर लौटा है। मैं दूसरे घर में रह रहा हूं। बस मेरी पत्नी और बेटी उसके साथ घर में हैं। ये तीनों ही घर में रहते हैं। मैं इन लोगों को केवल वीडियो कॉल पर देख पा रहा हूं। मुझे हफ्ते में कुछ दिन ऑफिस जाना पड़ा है। मैं नहीं चाहता कि वह मेरी वजह से कोरोना के संक्रमण में आए।’

एम सुंदर बेटे के कोच भी हैं। उन्होंने बताया कि वॉशिंगटन हमेशा इंग्लैंड में टेस्ट खेलना चाहता था और यह दौरा उसके करियर के लिए बेहद अहम है। एम सुंदर ने कहा, ‘वह हमेशा लॉर्ड्स और इंग्लैंड के दूसरे मैदान पर खेलना चाहता था।यह उसका सालों पुराना सपना है। वे नहीं चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर उसका यह दौरा न हो।’ इससे पहले साल 2018 में भी सुंदर को इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी20 टीम में जगह मिली थी पर अब वह पफिट नहीं होने के कारण बाहर हो गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here