Home छत्तीसगढ़ अरपा नदी के दोनों और सड़क निर्माण से यातायात होगा सुगम

अरपा नदी के दोनों और सड़क निर्माण से यातायात होगा सुगम

17
0

बिलासपुर । बिलासपुर स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत अरपा नदी के दोनों और सड़क निर्माण एवं सौंदर्यीकरण योजना की लागत 93 करोड़ 70 लाख रुपये है। योजना के अंतर्गत नदी के दोनों किनारों पर इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक 1.80 किलोमीटर की फोरलेन आधुनिक सड़क बनाई जायेगी। इस सड़क निर्माण से शहर का यातायात सुगम तरीके से संचालित हो सकेगा। नेहरू चैक से शहर के व्यस्ततम गोल बाजार-सदर बाजार और शनिचरी बाजार की ओर जाने के लिए शहरवासियों को एक व्यवस्थित वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। इसी तरह सरकंडा की ओर भी लोगों को अतिरिक्त मार्ग की सुविधा मिलेगी। इससे शहर में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। प्रोजेक्ट में नदी के दोनों ओर फोरलेन सड़क में डिवाइडर के साथ-साथ सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। सड़क की पूरी लंबाई में स्ट्रीट और सोलर लाइट भी लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त आकर्षक दिशा सूचक बोर्ड एवं बैठने की व्यवस्था भी होगी।

नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अजय त्रिपाठी ने बताया कि अरपा नदी में जमे सिल्ट को इस प्रोजेक्ट के तहत हटाने का भी काम शुरू किया जाएगा। इससे बिलासपुर का जल स्तर रिचार्ज होगा। अरपा के जल को दूषित होने से बचाने के लिए सड़क के दोनों ओर पेरीफेरियल नाले बनाए जाएंगे। इसके अंतर्गत शहर के गंदे पानी को नाले के जरिए पंपिग स्टेशन से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जाएगा तथा साफ पानी नदी में छोड़ा जाएगा। इससे अरपा को दूषित होने से बचाया जा सकेगा। इस कार्य में अरपा के उत्थान के साथ-साथ तट संवर्धन का भी कार्य शामिल है, जिसमें नदी के दोनों ओर तट पर पीचिंग कार्य एवं तट से लगे भूमि पर खूबसूरत लैंड स्कैपिंग कर उद्यान विकसित करने की भी योजना है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here