Home छत्तीसगढ़ सिंधी कॉलोनी में 18 प्लस टीकाकरण शिविर लगाने की मांग

सिंधी कॉलोनी में 18 प्लस टीकाकरण शिविर लगाने की मांग

59
0

बिलासपुर । नगर निगम आयुक्त से भक्त कवर रामनगर वार्ड नंबर 20 सिंधी कॉलोनी में 18 प्लस टीकाकरण शिविर लगाए जाने की मांग की है सभी क्षेत्र वासियो ने विधायक, कलेक्टर,महापौर,नगर निगम कमिश्नर से निवेदन करते हुए कहा कि है कि वार्ड नंबर 20 भक्तगण राम नगर सिंधी कॉलोनी में 18 प्लस कोविड-19 टीकाकरण शिविर का शीघ्र लगाया जाए महामारी के समय में लोगों को जागरूक करने के लिए और महामारी से लडऩे के लिए भारत सरकार द्वारा 18 प्लस टीकाकरण किया जा रहा है जगह-जगह पर यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं सिंधी कॉलोनी के आसपास जैसे कस्तूरबा नगर ओम गार्डन अर्चना बिहार मिट्टी तेल लाइव पठान मोहल्ला सतनामी मोहल्ला सिंधी मोहल्ला रामकली वाला जतिया तालाब के आसपास लोगों की जनसंख्या बहुत ज्यादा है।

इसलिए सिंधी कॉलोनी पूज्य पंचायत भवन में भवन भी खाली है इसकी व्यवस्था सिंधु जन जागरण संघर्ष समिति सिंधु सेवा समिति सिंधु कल्चर फोरम आदि भी सहयोग करने के लिए तैयार हैं इसलिए निवेदन है कि शीघ्र ही शिविर का आयोजन किया जाए। सिंधु जन जागरण संघर्ष समिति अध्यक्ष हरिकिशन गंगवानी बृजलाल भोजवानी अध्यक्ष सिंधु सेवा समिति हेमंत कलवानी अध्यक्ष हिंदू कल्चर फोरम ने पार्षद विजय यादव भास्कर यादव भरत कश्यप जोन कमिश्नर प्रवीण शुक्ला महापौर रामचरण यादव सभापति शेख नसरुद्दीन नगर विधायक शैलेश पांडे को लिखित आवेदन देकर शीघ्र ही शिविर लगाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here