सिवान। शनिवार को सिवान गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा। इस दौरान कुख्यात बाबर मियां को उसके दुश्मनों ने गोलियों से छलनी कर दिया। बाबर मियां ऊर्फ बाबर अली शनिवार को किसी काम से सराय थाना क्षेत्र के बाईपास रोड से जा रहा था। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उसे जरती माई मंदिर के पास घेर लिया। इसके बाद बदमाशों ने कुख्यात अपराधी बाबर मियां को गोलियों से भून डाला। मृतक बाबर मियां अपने इलाके में काफी चर्चित था। पिछले 10 साल से ये जमीन का कारोबार कर रहा था, इसके ऊपर आपराधिक मामले भी दर्ज थे।
पुलिस ने बताया कि बाबर के खिलाफ सीवान के विभिन्न थानों में कम से कम दो दर्जन ऐसे आपराधिक मामले दर्ज हैं जो बेहद गंभीर हैं। पुलिस के मुताबिक बाबर के खिलाफ अकेले मुफस्सिल थाने में 19 मामले दर्ज हैं। बाबर पिछले महीने से ही सिवान के जामो थाने में अपहरण के एक मामले में लगातार गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था। पुलिस के मुताबिक बाबर एक वक्त सिवान के दिवंगत पूर्व सांसद और बाहुबली डॉन शहाबुद्दीन का खास बना था। बाबर मियां ने एक बार मोहम्मद शहाबुद्दीन के लिए भी काम किया था। पुलिस का कहना है कि बाबर की बाइक मौके से मुश्किल से 10 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे खड़ी मिली थी। ऐसा लगता है कि उसे बहुत करीब से गोली मारी गई थी, जिसके बाद शूटर भाग गए। कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है। किसी ने गोली चलने की आवाज नहीं सुनी। यहां तक कि मौके पर पुलिस को कोई खाली कारतूस तक नहीं मिला। उसका सेलफोन मौके भी से नहीं मिला। पुलिस को परिवार से उसका नंबर मिल गया है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड हासिल करने के लिए काम किया जा रहा है।