नई दिल्ली । कोरोना से कई खिलाड़ियों के संक्रमित होने के बाद आईपीएल 2021 को स्थगित किए दो सप्ताह हो चुके है, लेकिन इसका प्रभाव अब भी खिलाड़ियों पर देखा जा सकता है। सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा दोबारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि केकेआर के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा फिलहाल घर पर ही क्वारंटीन है। चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी और गेंदबाजी कोच एल बैराज एक दिन पहले निगेटिव पाए गए हैं। हसी अब रविवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भर सकते हैं।
इस बीच कहा जा रहा है कि आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के बीच कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता की बेहद कमी थी। आईपीएल से पहले कई खिलाड़ियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया था। आईपीएल फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों को अनौपचारिक रूप से टीके लगवाने की पेशकश की थी।
कुछ फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को टीकाकरण के लिए मनाने में सफल रहीं, हालांकि उनकी संख्या बेहद कम थी। इस तथ्य से सावधान रहते हुए कि टीकाकरण के बाद उन्हें हल्का बुखार हो सकता है, कई खिलाड़ियों ने वैक्सीन लगाने के प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया। खिलाड़ियों ने महसूस किया कि वे जिस बायो बबल में थे, वह इतना सुरक्षित था कि उन्हें टीका लगाने की आवश्यकता नहीं थी। फ्रेंचाइजी ने इसका प्रचार भी नहीं किया। फिर चीजें अचानक नियंत्रण से बाहर हो गईं।
विदेशी टीके के प्रति ज्यादा सजग थे, लेकिन उन्हें टीका नहीं लगाया जा सकता था, क्योंकि यह कानूनी नहीं था। सूत्रों ने कहा, कई विदेशी, विशेष रूप से सहायक कर्मचारी, टीकाकरण को लेकर उत्साहित थे, लेकिन उन्हें टीका नहीं लगाया जा सका। टीकाकरण के प्रति अनिच्छा की वजह से खिलाड़ी बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गए। ऋद्धिमान साहा और प्रसिद्ध कृष्णा अब तक कोरोना नेगेटिव नहीं हुए हैं और यह भारत के लिए चिंता का विषय है। दोनों खिलाड़ियों को 25 मई को मुंबई में रिपोर्ट करना है। फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड जाने से पहले तीन नकारात्मक परीक्षणों से गुजरना होगा। हालांकि, माइक हसी की नेगेटिव रिपोर्ट राहत देने वाली है। सीएसके प्रबंधन मालदीव में बिना क्वारंटाइन अवधि के हसी की वापसी की तैयारी कर रहा है।