दुर्ग,। एमसीसीआर, यूनिसेफ और राज्य सरकार के निर्देश में रोको टोको अभियान के तहत आज वॉलिंटियर्स की टीम वार्ड-21 तितुरडीह हनुमान नगर व वार्ड-22 स्टेशन पारा तितुरडीह जय स्तम्भ चैक में जागरूकता अभियान के लिए पहुंची थी। जहाँ वार्ड-22 स्टेशन पारा जयकरण होटल के समीप उड़िया बस्ती में पार्षद काशीराम कोसरे के द्वारा टीम के साथ मिलकर वार्डवासियों को जागरूकता संदेश दिया जा रहा था। उसी दौरान बस्ती के सभी छोटे बच्चे स्वतः ही टीम के वॉलिंटियर्स से मिलने आये और अभियान के संबंध में पूछने लगे और टीम का उनके वार्ड पहुंचने पर खुशी जाहिर करने लगे। एक तरफ टीम वार्ड में बड़े बुजुर्गों को जागरूक कर रही थी तो वही सभी छोटे बच्चे मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे। ये सभी नन्हे बच्चे उन सबके लिए एक शिक्षा या संदेश है जो मास्क न पहनने की लापरवाही कर घर से बाहर निकलते है और खुद की जिंदगी खतरे में डालते है साथ ही अपने परिवार और समाज में भी कोरोना के संक्रमण को बढ़ाते है। आइये ईन नन्हे बच्चों से सबक ले और मास्क के बिना कही बाहर न निकले।
बच्चों ने टीम के साथ मिलकर खुशी जाहिर करते हुए रोको टोको अभियान के संदेश को अपने घर और वार्ड में पालन करने की बात कहते हुए सभी सदस्यों का उनके वार्ड में आने के लिए मुस्कुराते हुए धन्यवाद किया। इस दौरान एनसीसी के राहुल श्रीवास्तव , एनएसएस के अभिषेक जोसफ, समाजसेवी हरि शंकर व जनक देवांगन, किरण, चंद्रकांत समेत वार्ड पार्षद काशीराम कोसरे की अहम भूमिका रही।उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन और यूनिसेफ द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है