Home छत्तीसगढ़ अमरजीत व शाहिद ने पार्षदमद से एसईसीएल को दी 12 लाख की...

अमरजीत व शाहिद ने पार्षदमद से एसईसीएल को दी 12 लाख की मशीन

50
0

कोरबा कुसमुंडा क्षेत्र के पार्षद अमरजीत सिंह व शाहिद कुजूर ने क्षेत्रवासियों के लिए 12 लाख रुपये लागत की जीवनदायनी मशीनों की व्यवस्था पार्षदमद से की है। इन मशीनों में 5 नग मल्टीपल पैरामॉनिटर, 5 नग ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटोर शामिल हैं। मशीनों को कुसमुण्डा क्षेत्र के मुख्य महाप्रबन्धक आर.पी. सिंह की उपस्थिति में विभागीय अस्पताल प्रबंधन को सौंपा गया है। जीएम आर.पी. सिंह ने इन मशीनों के लिये दोनों पार्षदों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जिन समस्याओं के लिए लोगों को कोरबा-बिलासपुर जाना पड़ता था अब यह सुविधा दोनों विभागीय अस्पताल व कोविड सेंटर में उपलब्ध होगी।

     मल्टीपल पैरामॉनिटर स्क्रीनिग मशीन के द्वारा आपके शरीर के तापमान, ईसीजी, बीपी, पल्स एवं आज के मौजुदा हालातों को देखते हुए सबसे जरूरी ऑक्सीजन लेबल की जानकारी कुछ ही सेकेंड्स में प्रदान करती है। दूसरी मशीन ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटोर यह मशीन वातावरण की हवा से ऑक्सीजन को लेकर जरूरतमंद तक पंहुचाने का कार्य करती है। कोरोना की वजह से सांस लेने में दिक्कत होती है और अक्सर ऑक्सीजन लेबल कम हो जाता है, जिससे व्यक्ति की मौत तक हो जाती है। ऐसे में यह मशीन बहुत ही उपयोगी है। दोनों मशीनों को 5-5 नग पार्षद अमरजीत सिंह एवं शाहिद कुजुर द्वारा एसईसीएल अस्पताल प्रबंधन को सौंपा गया है, जिसमें से 5-5 नग मशीन सीआरसी कोविड असपताल आदर्श नगर कुसमुण्डा, इसके अलावा 2-2 नग मशीनें सीपेट कोविड अस्पताल कोरबा में भी दी गयी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here