कोरबा प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने एस.ई.सी.एल. प्रबंधन को निर्देशित करते हुए मानसून आरंभ होने से पहले इमलीछापर से सर्वमंगला को जोड़ने वाली सड़क के मरम्मत कार्य को शीघ्रता से पूरा कराने के लिए कहा है। इसी तारतम्य में एस.ई.सी.एल. प्रबंधन द्वारा दो करोड़ छिहत्तर लाख इकहत्तर हजार दो सौ अट्ठारह रूपये की निविदा जारी कर दिया गया है। जारी की गई निविदा के एवज में पार्टियों द्वारा 29 मई तक प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि नियत है जबकि 31 मई को निविदा खोलने की तिथि निर्धारित की गई है।
आम नागरिकों की सुविधा और सड़क पर सुरक्षित आवागमन की दृष्टि से कोरबा क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाने की दिशा में राजस्व मंत्री सतत् प्रयत्नशील हैं और उनके ही प्रयासों का परिणाम है कि कोरबा शहर और आस-पास की अधिकांश सड़कों का मरम्मत कार्य बहुत तेजी से पूरा कराया गया है और शेष कार्यों को भी मानसून से पहले पूरा कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में विगत 27 फरवरी को साकेत भवन में आयोजित सार्वजनिक उपक्रमों की बैठक में उपस्थित एस.ई.सी.एल. कोरबा की चारों खदानों के महाप्रबंधकों सहित बिलासपुर जोन कार्यालय के टेक्निकल डायरेक्टर श्री पॉल की उपस्थिति में राजस्व मंत्री ने कड़े शब्दों में निर्देशित किया था कि कोयला परिवहन की वजह से जर्जर हो चुकी हरदीबाजार से तरदा और तरदा से नहर मार्ग होते हुए सर्वमंगला नगर तक पहुंच मार्ग के मरम्मत कार्य के साथ ही इमलीछापर चौक से सर्वमंगला चौक तक सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य तत्काल कराया जाए। इस कार्य को एस.ई.सी.एल. प्रबंधन द्वारा प्राथमिकता से पूरा कराने की दिशा में निविदा जारी कर दिया गया है और उम्मीद है कि यह कार्य मानसून आगमन से पहले पूरा करा लिया जाएगा।