कोरबा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने जनपद पंचायत पाली के कंटेनमेंट जोन घोषित तेंदूभाठा और मांगामार गांव पहुंचकर सुविधाओं और कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों का जायजा लिया। होम आइसोलेशन में रहकर ईलाज करा रहे कोविड संक्रमित मरीज के आक्सीजन लेवल में कमी के बावजूद भी कोविड अस्पताल में भर्ती होने से इंकार करने की सूचना पर कलेक्टर श्रीमती कौशल मरीज के घर तेंदूभाठा पहुंची और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मरीज ने स्वयं बताया कि आक्सीजन लेवल काफी गिर गया था। ऐसे में आबंटित डाॅक्टर ने रीयल टाईम माॅनिटरिंग सिस्टम पर मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी अपडेट की थी और उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया शुरू की गई थी परंतु मरीज ने अस्पताल जाने से पुरजोर रूप से इंकार कर दिया था। इसकी सूचना पाली प्रवास के दौरान कलेक्टर श्रीमती कौशल को मिली थी। श्रीमती कौशल तेंदूभाठा पहुंचकर इस मरीज से उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली इसके साथ ही उसके परिवार के अन्य लोगों की तबियत के बारे में भी पूछा।
कलेक्टर ने अपने सामने ही आक्सीमीटर से मरीज का आक्सीजन लेवल चेक कराया जो 96 आया। श्रीमती कौशल ने मरीज को समझाईश दी कि आक्सीजन लेवल कम होने पर तत्काल अपने डाॅक्टर को सूचित करें और समय पर कोविड अस्पताल में भर्ती हों ताकि उन्हें समय पर आक्सीजन लगाकर ईलाज किया जा सके और उनकी जान बचाई जा सके। इस दौरान विधायक मोहितराम केरकेट्टा, जिला पंचायत के सीईओ कुंदन कुमार, सहायक कलेक्टर अभिषेक शर्मा, एसडीएम अरूण खलखों सहित सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।