Home समाचार कोडासियां पंचायत के आश्रित मुहल्ला फरसाकानी कंवरपारा के लोग बून्द-बून्द पानी के...

कोडासियां पंचायत के आश्रित मुहल्ला फरसाकानी कंवरपारा के लोग बून्द-बून्द पानी के लिए तरस रहे, सरपंच – सचिव के पास दर्जनों बार गुहार लगा चुके ग्रामीण… फिर भी नहीं मिल रहा पानी…

22
0

जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा। ग्राम पंचायत कोड़ासियाँ के आश्रित मुहल्ला फरसाकानी के कंवरपारा के मिडिल स्कूल स्थित बोर पिछले छ: महिने से खराब पड़ा हुआ है। उसमें का बोर पम्प को कोड़ासियाँ का सरपंच कुमार प्रसाद ने कहीं और दे दिया है। जिसके कारण पूरे मोहल्ले के लोग पीने की पानी के लिए तरस रहे हैं। आपको बता दें की कंवरपारा के बोर मशीन यानी मोटर को निकाल कर उसे फरसाकानी के ही बजरंगबली मंदिर के पास फिट कर दिया गया है। वहाँ पर उसी मशीन से भरपूर पानी निकल रहा है। जबकि कंवरपारा के बोर पम्प को मिस्त्री द्वारा कंवरपारा के जगह दूसरे जगह पर लगा दिया गया है। जिससे कंवरपारा के ग्रामीणों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बोर को खराब हुए लगभग छ: महिने होने जा रहा है। जिसके बाद भी कोई जन प्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं। और न ही कोई पंचायत के  पदाधिकारी झांकने को आते हैं। जबकि उपरोक्त बोर से ग्राम पंचायत कोड़सियाँ के  नव निर्वाचित सरपंच भी उसी बोर से पानी की निस्तारी करते थे। पर सरपंच के मुहल्ले के आम जनता पानी की किल्लत से जूझ रहे़ है। एक तरफ मई के महिने के आते ही गर्मी ने अपनी प्रचंड तेवर दिखा रही है। तो वहीं एक – एक बूंद पीने की पानी के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं, यह बात गले नहीं उतरती है। जबकि शासन – प्रशासन की ओर से बिजली, सड़क, पानी के लिए ग्रामीणों को गर्मी को दिनों में परेशानी न हो इसके लिए पहले से तैयारी की जाती है। और यहाँ ठीक उसके उलट देखा जा रहा है। यह आपने आप में सोचने वाली बात है, सरपंच के मुहल्ले में ही यदि बोर खराब हो और पानी की समस्या जैसे मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित हों ? तो फिर अन्य मुहल्ले के क्या हाल होता होगा ये सोचने वाली बात है। अब यह देखना होगा की और कितने दिनों बाद पंचायत के लोगों के कान में जूँ रेंगती है। और गाँव को़े लोगों को पानी आपूर्ति की जाती है। यह तो आने वाले समय ही तय करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here