बिलासपुर । बीते कुछ दिनों से भले ही प्रदेश में मौत के आंकड़ों के साथ ही संक्रमितो की संख्या में कमी आई है पर कोरोना को नजर अंदाज ना करते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने की जानकारी मिल रही है। वही बिलासपुर में भी लॉक डाउन की अवधि बढ़ाकर है अब 24 मई तक करने का निर्णय लिया गया है, जिस पर कलेक्टर सारांश मित्तर जल्द ही आदेश जारी कर सकते हैं । हालांकि इस बार लॉकडाउन में पिछली बार से थोड़ी छूट रहेगी । जानकारी के मुताबिक इस बार आटा चक्की , चश्मे की दुकान , प्राइवेट कंस्ट्रक्शन वर्क , सीमेंट , सरिया की दुकान के साथ – साथ मोहल्लों में संचालित होने वाली किराना दुकानों को खोलने की इजाजत होगी । हालांकि अन्य प्रतिबंध पहले की तरह ही लागू रहेगी ।