बिलासपुर । कोविड-19 महामारी के इस दौर में जरूरतमंदों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन एवं जनप्रतिनिधि सामने आ रहे हैं वार्ड नंबर 32 मसान गंज क्षेत्र की पार्षद स्वर्णा शुक्ला ने जरूरतमंदों की मदद करने तथा कोरोना मरीजों की सहायता के लिए पार्षद निधि से ?100000 दिए हैं इस निधि से वार्ड में जरूरतमंद गरीब परिवारों को सूखा राशन बांटने की व्यवस्था के साथ ही संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन मास्क एवं अन्य सामग्री नगर निगम के माध्यम से खरीदी जाएगी पार्षद स्वर्णा शुक्ला ने कहा है कि पिछले 1 साल से करुणा महामारी के इस दौर में गरीब परिवारों को आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है पिछले समय लॉकडाउन में उन्होंने जरूरतमंदों तक भोजन एवं राशन भी पहुंचाया था वार्ड नंबर 32 में अनेक गरीब परिवार है जिनके पास लॉकडाउन में आय का साधन नहीं है ऐसी स्थिति में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के लिए उन्होंने पार्षद निधि से ?100000 दिए हैं इस राशि से जरूरतमंदों की सेवा की जाएगी ज्ञात हो कि बिलासपुर नगर निगम के सभी पार्षदों ने अपनी पार्षद निधि से राशन एवं कोरोना मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए गए हैं महापौर रामचरण यादव ने भी महापौर निधि से 2400000 रुपए आयुर्वेदिक अस्पताल कोविड-19 में ऑक्सीजन बेड के लिए प्रदान किए हैं पार्षद रविंद्र सिंह नेवी पार्षद निधि जरूरतमंदों के लिए दी है एमआईसी सदस्य सीताराम जायसवाल ने भी युवक नंदू की सेवा के लिए तथा सूखा राशन के लिए ?100000 पार्षद निधि से दिए हैं। ज्ञात हो कि पार्षद स्वर्णा शुक्ला ने पिछले समय भी लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई थी इस बार भी उनके द्वारा सहायता पहुंचाई जा रही है।