Home छत्तीसगढ़ लापरवाही और ओवर बिलिंग की शिकायत सीएमएचओ की टीम ने जेजे और...

लापरवाही और ओवर बिलिंग की शिकायत सीएमएचओ की टीम ने जेजे और स्वास्तिक हॉस्पिटल में दी दबिश

15
0

बिलासपुर । निजी अस्पतालों में लगातार कोविड पेशेंट की हो रही मौतों और अनाप-शनाप बिलिंग को लेकर फजीहत के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने रिहर्सल शुरू कर दी है। इसी के तहत टीम ने तोरवा के जेजे और स्वास्तिक हॉस्पिटल में दबिश दी।

कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन ने तोरवा के जेजे हॉस्पिटल और स्वास्तिक हॉस्पिटल में जांच के लिए टीमें भेजी।

जेजे हॉस्पिटल से हाल ही में लापरवाही से एक मरीज की मौत का आरोप लगा लाकडाउन तोड़ नारी शक्ति टीम ने सीएमएचओ और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन किया था। कलेक्टर ने ह्यस्रद्व को तोरवा क्षेत्र के अस्पतालों की पड़ताल करने निर्देश दिया। ह्यस्रद्व के कहने पर सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन ने जेजे औऱ स्वास्तिक हॉस्पिटल में जांच के लिए टीमें भेजी।

टीम के पहुचते ही इन अस्पतालों में अफरा-तफरी मच गई। इन टीमो ने जेजे और स्वास्तिक अस्पताल से मरीजो के इलाज से सम्बंधित दस्तावेज और बिल बुक की जांच की।

सन्देह होने पर टीम दोनों हॉस्पिटल से बिल बुक की प्रति और मरीजो के उपचार से सम्बंधित दस्तावेज जब्त कर ले गयी। सीएमएचओ कार्यालय में इनकी जांच कराई जा रही है, की बिलिंग गवर्नमेंट गाइड लाइन के मुताबिक की गई है या नही। साथ ही संस्थान में मृत मरीजो को क्या क्या उपचार और दवाइया ढि गयी है इसकी भी जांच कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here