बिलासपुर । बिलासपुर के बिल्हा के हिर्री थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अटर्रा में उस वक्त गहमागहमी का माहौल बन गया.. जब एक ही परिवार के चार सदस्यों द्वारा चाय का सेवन करते ही उन चारो की ताबियत एकाएक बिगडऩे लगी.. सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँची 112 ने अस्पताल दाखिल कर उनकी जान बचाई.. हिर्री पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम अटर्रा में निवासी अमृत लाल साहू द्वारा 112 को सूचना कर बताया गया कि.. ग्राम अटर्रा के देवदास सोनवानी और श्याम कुमारी और खेलावन सोनवानी घर में चाय बना रही थी.. श्याम कुमारी सोनवानी बिजली नहीं होने के कारण चाय में गिरी छिपकली नहीं देख पाई और सभी लोग उस चाय को पी लिए.. थोड़ी देर बाद में सभी को पेट दर्द, उल्टी आने पर तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था नही होने पर मौके पर डायल 112 वाहन में सभी मरीज को परिजन के साथ लेकर सीएससी बिल्हा इलाज हेतु लाया गया.. जहाँ स्तिथि गंभीर होता देख बिलासपुर के जिला अस्पताल रिफर कर उपचार किया गया.. मिली जानकारी के अनुसार ही परिवार के सारे सदस्यों का उपचार चल रहा है तो वही सभी की हालत में सुधार भी बताया जा रहा है।