Home छत्तीसगढ़ ऑनलाइन डिलीवरी के साथ दबे पांव दुकानों से भी बेची जा रही...

ऑनलाइन डिलीवरी के साथ दबे पांव दुकानों से भी बेची जा रही शराब

37
0

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ सरकार शराब बिक्री को लेकर कितनी सजग नजर आ रही है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सख्त लॉकडाउन में जहां लोगों को बाहर निकलने की भी मनाही है वहां घर पहुंच शराब की सेवा दी जा रही है सीएसएमसीएल वेबसाइट से ऑनलाइन शराब की बिक्री की जा रही है लेकिन छत्तीसगढ़ की न्यायनी बिलासपुर में इसका दूसरा रूप देखने को मिल रहा है ऑनलाइन डिलीवरी के नाम पर शुरू गए की गई शराब सेवा दुकानों में पहुंच कर भी खरीदी जा रही है.. आबकारी विभाग की हकीकत को बयां करती है तस्वीर बताने के लिए काफी है कि दुकान में जो भीड़ दिख रही है वह सेल्समैन अथवा डिलीवरी ब्वॉय की नहीं बल्कि शराब की चाहत रखने वाले शराब प्रेमियों की है पहले ही दिन वेबसाइट क्रैश हो जाने की वजह से बहुत सारे शराब प्रेमियों को शराब नहीं मिल पाई थी.. इस वजह से शायद दुकानदारों ने शराब को ऑफलाइन बेचने का ही मन बना लिया होगा..? यही तो कारण है कि.. लगातार दूसरे दिन भी तार बाहर फाटक के बगल में स्थित सिरगिट्टी देशी और विदेशी मुद्रा दुकान में ग्राहकों की जमकर भीड़ लगी हुई है।

जब इस मामले की जानकारी आबकारी उपायुक्त बिलासपुर से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उनसे बात नहीं हो पाई.. लेकिन तस्वीरों से साफ जाहिर है कि चेहरे में गमछा बांधे हाथ में झोला लेकर अपनी बारी का इंतजार करते लोग ऑफलाइन शराब लेने के लिए शराब दुकानों पर पहुंच रहे हैं.. इतना ही नहीं शहर के अलग-अलग शराब दुकानों की सोशल मीडिया में तस्वीरें भी निकल कर सामने आ रही है.. जहां लोगों की भीड़ लगी हुई है और दुकान का शटर आधा खुला हुआ है.. तो क्या इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि.. आबकारी विभाग द्वारा अब सरकार के आदेश से एक कदम आगे जाते हुए शराब प्रेमियों के सुविधा को ध्यान में रखकर दुकानों से दबे पांव शराब देने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है.. ये हालात सिर्फ शहर के एक दुकान में नहीं है बल्कि शहर के लिंक रोड स्थित प्रीमियम शराब दुकाम में भी आसानी से लोगों की भीड़ देखा जा सकता है.. अब सवाल उठता है कि लॉकडाउन के बाद भी लोग ऐसे कैसे शराब दुकानों में पहुंच जा रहे है और आबकारी विभाग ऑनलाइन शराब बेचने के साथ ही लोगों को दुकानों में एकत्रित क्यों होने दे रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here