Home छत्तीसगढ़ कोरोना से पिता को खो चुके बच्चों की फ़ीस नहीं लेगी सांई...

कोरोना से पिता को खो चुके बच्चों की फ़ीस नहीं लेगी सांई कृषि कोचिंग संस्थान

48
0

बिलासपुर । छ:ग. के बिलासपुर शहर में सांई कृषि कोचिंग संस्थान संचालित है,जहाँ पर 12वीं कक्षा के बाद ऐसे छात्र जिनकी कृषि शिक्षा के क्षेत्र में रुझान है और कोरोना की वजह से पिता को खो चुके हैं ऐसे बच्चों का नि:शुल्क पीएटी, आईसीएआर की तैयारी कराई जाएगी। यह एक वर्ष का ड्रॉपर बैच होगा ।

सांई कृषि कोचिंग संस्थान के संचालक श्री गुलाब सिंह राजपूत ने बताया कि कोरोना ने कई बच्चों के सिर से पिता का छाया छीन लिया है।परिवार के कमाने वाले मुखिया के नहीं होने के कारण पूरा परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है। हालांकि यह है कि परिवार 12वीं के बाद अच्छी शिक्षा के लिए फ़ीस देने की स्थिति में नहीं है।इसको ध्यान में रखते हुए सांई कृषि कोचिंग संस्थान परिवार द्वारा एक नई पहल की गई है, मोबाइल नंबर 8120095675, 9098470202 पर संपर्क कर नि:शुल्क कोचिंग का लाभ ले सकते हैं।साथ ही जो बच्चे कोचिंग के लिए बिलासपुर नहीं आ सकते ऐसे बच्चों को सांई कृषि संस्थान के यूट्यूब चैनल के माध्यम से वर्ष भर अपने घर मे  रहकर ही पीएटी, आईसीएआर की तैयारी कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here