Home खेल एएफसी अध्यक्ष ने फ्रेंको के निधन पर संवेदना जतायी

एएफसी अध्यक्ष ने फ्रेंको के निधन पर संवेदना जतायी

16
0

नई दिल्ली । एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के अध्यक्ष शेख सलमान अल खलीफा ने भारतीय टीम के 1962 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता फुटबॉल टीम के सदस्य फोर्टुनाटो फ्रेंको के निधन पर शोक व्यक्त किया है। फ्रेंको का सोमवार को गोवा में निधन हो गया था। वह 84 वर्ष के थे। भारत के सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डरों में शामिल फ्रेंको 1960 से 1964 के बीच भारतीय फुटबॉल टीम का हिस्सा थे। शेख सलमान ने एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल को लिखे पत्र में कहा, एएफसी और एशियाई फुटबॉल परिवार की ओर से मैं फोर्टुनाटो फ्रेंको के निधन पर शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं।

उन्होंने कहा, वह महान खिलाडिय़ों में से एक थे। उन्होंने भारतीय फुटबॉल में अहम योगदान दिया और आज की पीढ़ी के खिलाडिय़ों और प्रशंसकों के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं। भारतीय और एशियाई फुटबॉल के लिए उनके जुनून और प्रतिबद्धता को हमेशा याद रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here