Home खेल भूरा पहलवान का खुलासा, सुशील ने कहा था हरिद्वार छोड़ने के लिए

भूरा पहलवान का खुलासा, सुशील ने कहा था हरिद्वार छोड़ने के लिए

51
0

नई दिल्ली । हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में पकड़े गये एक आरोपी भूरा पहलवान ने खुलासा किया है कि पहलवान सुशील पहलवान ने ही वारदात के बाद उसे बुलाया था और हरिद्वार छोड़ने के लिए कहा था। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों से जुड़ी चार और कार को जब्त किया है। अब तक नौ वाहन जब्त किए गये हैं। बता दें कि घटना वाली रात (चार मई) पुलिस ने प्रिंस दलाल नाम के आरोपित को छत्रसाल स्टेडियम के बाहर से गिरफ्तार किया था। साथ ही दो एसयूवी, एक होंडा सिटी और एक आल्टो कार सहित दो दोनाली बंदूक, सात कारतूस और दो डंडे भी जब्त किए थे। घटना के बाद से ही सुशील अपने साथियों के साथ फरार है। वहीं पुलिस ने सुशील को पकड़ने छापेमारी भी शुरु कर दी है।

इसी के तहत सुशील के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया ताकि वह देश छोड़कर भाग नहीं सके। इसी के बाद  पुलिस ने उसके खास सहयोगी अजय, मोहित, डॉली, भूपेंद्र सहित सात आरोपितों के खिलाफ रोहिणी कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी हासिल कर लिया। घटना को अंजाम देने के बाद सुशील और उसके साथी हरिद्वार की तरफ भाग गए थे। इसकी पुष्टि सुशील की मोबाइल लोकेशन से हुई थी। इसके बाद से उत्तर-पश्चिमी जिले की पुलिस के अलावा स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम उत्तराखंड के हर संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को किसी तरह की सफलता नहीं मिली है। मारपीट और हत्या की पूरी वारदात स्टेडियम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसे अहम सबूत के तौर पर पुलिस ने जब्त कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here