बिलासपुर । तीसरी लहर की चेतावनी का असर दिखने लगा है, ज्यादातर लोगों ने बाहर निकलने के बजाय घर मे ही काटना शुरू कर दिया। यही वजह है कि जिले में शुक्रवार को 605 लोग संक्रमित मील है, वही विभिन्न अस्पतालों में 24 घण्टे में 44 मरीजो ने दम तोड़ दिया।
लोगो को समझ मे आने लगा कि बाहर निकले तो खतरा है। यही वजह है कि इसका असर भी दिख रहा और राहत की खबर आई है। हजार और हजार के पार रहने वाला संक्रमितों के आंकड़े में गिरावट दर्ज हुई है, पर अभी और सतर्कता की आवश्यकता है। कोरोना पॉजिटिव के आंकड़े सप्ताह भर में आधे हुए है।
शुक्रवार को मामलों में बेहद कमी आई है सप्ताह भर में जंहा 12 सौ से लेकर एक हाजर के कोरोना के केस सामने आ रहे थे वंही शुक्रवार को ये आंकड़ा आधा हो गया 605 मरीज कोरोना के पाए गए है वंही ठीक होने वालों का आंकड़ा 14 हजार से ज्यादा का है। कोरोना की चेन कमजोर हुई है।इसको बनाये रखने के लिए लोगों को प्रशासन को सहयोग करना होगा तभी सब सुरक्षित हो पाएंगे।