Home छत्तीसगढ़ कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों के पालन-पोषण में असमर्थ पालकों...

कोविड के कारण अनाथ हुए बच्चों के पालन-पोषण में असमर्थ पालकों के बच्चों की इन्हें जरूर दें जानकारी

26
0

कोरबा देश, प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। उक्त बढ़ते हुए प्रकोप की रोकथाम हेतु शासन द्वारा प्राप्त निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों को दृष्टिगत रखते हुए वायरस से बचाव हेतु कोरबा जिले में कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग आनद प्रकाश किस्पोट्टा के मार्गदर्शन में जिले में बच्चे के देखरेख एवं संरक्षण को सुनिश्चित किये जाने हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग व चाईल्ड लाईन 1008 कोरबा टीम द्वारा वायरस के रोकथाम व जनजागरूकता लाये जाने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

     वर्तमान में कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बालकों को अथवा ऐसे बालक जिनके माता-पिता बालकों के पालन-पोषण में असमर्थ हैं इस तरह के बालकों के संबंध में ज्ञात होने अथवा जानकारी प्राप्त होने पर सर्व संबंधित जन प्रतिनिधि आम नागरिक तत्काल बालक कल्याण समिति जिला कोरबा के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु अथवा जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग, चाईल्ड हेल्प लाईन 1008 को सूचित करें। ताकि देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों का किशोर न्याय (बालको की देखेरख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के अधीन संरक्षण सुनिश्चित हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here