नई दिल्ली । कोरोना वैक्सीन को ढूंढने में अब फेसबुक ने मदद की पहल की है। फेसबुक ने एक फीचर को पेश किया है जिसे कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर टूल कहा जा रहा है। इस टूल को विशेष तौर पर भारत के लिए पेश किया गया है। भारत सरकार के साथ साझेदारी में इस टूल को बनाया गया है। इसके जरिए फेसबुक ऐप में ही भारतीय यूजर्स इस टूल की मदद से वैक्सीन दिए जाने वाली जगह को ढूंढ पाएंगे। क्योंकि कई बार लोग अपने नजदीकी वैक्सीन सेंटर को नहीं ढूंढ पाते हैं और इसके लिए उन्हें मदद लेनी पड़ती है। फेसबुक के इस कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर टूल की जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जैसा कि सभी जानते हैं भारत में इस वायरस से हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं ऐसे में फेसबुक की तरफ से भारत को लगभग 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 74 करोड़ की मदद की गई है जिससे उन्हें कोविड-19 से लड़ने में मदद मिलेगी। इस नई वैक्सीन ट्रैकर टूल की मदद से लोग अपने पास मौजूद वैक्सीन सेंटर को ढूंढ सकते हैं। सिर्फ यही नहीं, इसके जरिए लोग मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर से जुड़ी जानकारी भी लोग प्राप्त कर पाएंगे। बता दें कि फेसबुक के इस कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर टूल के जरिए रजिस्ट्रेशन करने और वैक्सीन अपॉइंटमेंट्स को निर्धारित करने के लिए लिंक के साथ-साथ वॉक-इन विकल्प भी दिया जाएगा। यह 45 साल और उससे अधिक वाले लोगों के लिए है। फेसबुक ने अपने कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर टूल को लेकर एक पोस्ट में कहा है कि इस टूल को भारत सरकार के साथ पार्टनरशिप में पेश किया गया है। यह उन लोगों की मदद केरगा जो वैक्सीन के लिए सेंटर तलाश रहे हैं। यह 17 भाषाओं में उपलब्ध है। फेसबुक जल्द ही कोविड-19 वैक्सीन फाइंडर टूल को अपनी मोबाइल ऐप में रोलआउट करना शुरू करेगा। वह 5,000 से ज्यादा ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स और वेंटिलेटर, बाइपाप मशीनों जैसी चिकित्सा आपूर्ति का एक स्टॉक बनाने में मदद करेगी। फेसबुक ने यह भी साफ किया है कि वो यूनाइटेड वे, स्वस्थ, हेमकुंट फाउंडेशन, आई एम गुड़गांव, प्रोजेक्ट मुंबई और यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के साथ भी साझेदारी करेगी।