Home देश व्हाटसएप ने लांच ‎किए 6 नए स्टिकर पैक

व्हाटसएप ने लांच ‎किए 6 नए स्टिकर पैक

11
0

नई दिल्ली।  सोशल मीडियाएप व्हाटसएप मुख्य रूप से टेक्स्ट, वीडियो और वॉयस-आधारित चैट को लेकर लोकप्रिय है।  व्हाटसएप से फोटोज, वीडियोज और डॉक्यूमेंट्स भी शेयर किए जा सकते हैं। हम बात कर रहे हैं इमोजी की या फिर स्टीकर की भी। इन स्टीकर्स या इमोजीज का इस्तेमाल लोग आजकल चैट में काफी ज्यादा करने लगे हैं। लोगों को स्टीकर्स के साथ बात करने में काफी मजा भी आता है। इसलिए कंपनी समय-समय पर कुछ स्टीकर पैक पेश करती रहती है जो यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं। इसी क्रम में व्हाटसएप  ने 6 नए स्टिकर पैक लॉन्च किए हैं जो कार्टून आधारित हैं और इन्हें यूजर्स अपनी चैट में एड कर सकते हैं। कई मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स की तरह, व्हाटसएप चैट में स्टिकर्स को सपोर्ट करता है और इसके लिए कई तरह के और कई कैरेक्टर्स पर आधारित स्टीकर्स डाउनलोड करने के लिए मौजूद हैं। इन्हें व्हाटसएप स्टीकर स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। कंपनी समय-समय पर नए स्टीकर कलेक्शन जोड़ती है और अब कंपनी ने 6 नए स्टीकर पैक को लॉन्च कर दिया है। यह पैक 5एमबी से भी कम साइज का है। यह स्टीकर्स तब मदद करते हैं जब आप शब्दों में अपनी बात को नहीं कह पाते उन्हें स्टीकर्स की मदद चाहिए होती है। पहला पैक है ए बुरदेनसम पीजेन जिसका नाम ईगल है। दूसरा पैक है डासिंग बियर का जो बेटा कुरना2 है। तीसरा बेस्ट फ्रेंड्स जो एग एंड छूप हैं। चौथा रिएलिस्टिक रैबिट हैं। पांचवा पैक स्पॉन्जबॉब की तरह स्कवेर चीज डेली लाइफ। पांचवा फ्रैंकली वियर्ड है जो वूमेन केक्टस है। इन स्टिकर्स को एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स द्वारा व्हाटसएप स्टीकर स्टोर  से एक्सेस किया जा सकेगा। इन सभी 6 स्टीकर पैक्स को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आप एक बार इन्हें अपने मोबाइल डिवाइस के जरिए इंस्टॉल कर लेते हैं तो यह आपके वेब या डेस्कटॉप वर्जन में भी उपलब्ध होंगे। इससे पहले व्हाटसएप कोरोना को लेकर स्टिकर पैक लॉन्च किए थे। इन्हें वैक्सीन फार ऑल कहा गया था। इन स्टीकर पैक्स को कंपनी ने कोवीड-19 वैक्सीन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पेश किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here