Home मनोरंजन ‘दृश्यम 2’ के राइट्स खरीदने के बादप्रोड्यूसर कुमार मंगत के खिलाफ केस...

‘दृश्यम 2’ के राइट्स खरीदने के बादप्रोड्यूसर कुमार मंगत के खिलाफ केस दर्ज

15
0

एक दिन पहले ही खबर सामने आई थी कि पॉपुलर मलयालम फिल्म ‘दृश्यम 2’ के हिंदी रीमेक के राइट्स प्रड्यूसर कुमार मंगत के पैनोरामा स्टूडियोज ने खरीद लिए हैं। इस बात को खुद प्रोड्यूसर ने कंफर्म भी किया था। हालांकि, अब खबर आ रही है कि यह फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है। ‘दृश्यम’ फिल्म को को-प्रोड्यूस करने वाली कंपनी वायकॉम-18 मोशन पिक्चर्स ने कुमार मंगत पर राइट्स को लेकर केस भी कर दिया है। साल 2015 में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और इशिता दत्ता की मुख्य भूमिकाओं वाली हिंदी फिल्म ‘दृश्यम’ रिलीज हुई थी। जिसका डायरेक्शन निशिकांत कामत ने किया था। इसे कुमार मंगत के पैनोरामा स्टूडियोज के साथ वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया था। अब वायकॉम-18 का कहना है कि ‘दृश्यम 2’ के राइट्स पर केवल कुमार मंगत की कंपनी का अधिकार नहीं है। कुमार मंगत ने अकेले ही फिल्म बनाने की घोषणा की तो उसके बाद वायकॉम-18 ने उनके खिलाफ कानूनी शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले की पहली सुनवाई जल्द ही होने की उम्मीद है। हालांकि, अब तक कुमार मंगत ने वायकॉम-18 से विवाद होने पर कोई जवाब नहीं दिया है। बता दें कि मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के लीड रोल वाली ‘दृश्यम 2’ कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुई थी और पहली फिल्म की तरह इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here