बिलासपुर । घर से शादी देखने गई युवती की लाश 22 अप्रेल की सुबह पेड़ पर लटकते मिला था, इसी मामले में बेलगहना पुलिस द्वारा आरोपियों पर अब तक कार्यवाही नहीं होने की गुहार पीडि़त परिवार द्वारा न्याय की गुहार आईजी ,एसपी से लगाई है। ग्राम रतखंडी निवासी नर्मदा प्रसाद पटेल पिता स्व चंदन सिंह पटेल उम्र 46 वर्ष चौकी बेलगहना कोटा जिला बिलासपुर का मूल निवासी ने आईजी ऑफिस में आवेदन दिया है उन्होंने कहा कि मेरी पुत्री कुमारी सोनम पटेल उम्र लगभग 20 वर्ष दिनांक 22/4/21 दिन गुरुवार को घर से शीर्ष में हो रहे शादी. देखने का समय लगभग 7 से 8 बजे के बीच घर से निकली थी परंतु शादी घर में पता करने पर नहीं पहुंच पाई थी घर के आस पास के घरों में पता करने पर पता नहीं चल पाया लेकिन रात 10 बजे लगभग 2 लड़के जिसका नाम इस प्रकार है 1 दीपक पटेल पिता भागीरथी पटेल 2 प्रीतम पटेल पिता किशन पटेल. निवासी ग्राम रतखंडी से वार्ड पंच वार्ड क्र 3 हरबाई पटेल पति रामनाथ पटेल से अपने फ़ोन से सुनील नायक पिता अमृतलाल नायक अपने फोन से दीपक के फोन पर हरबाई पटेल को रात लगभग 10 बजे बात करवाने के लिए कहा दीपक पटेल व उनके साथी प्रीतम पटेल के साथ हरबाई पटेल के घर आकर बात करवाया की सोनम पटेल मेरे साथ है इसे समझ कर यह मे से जाओ मै और सोनम पटेल रोड के बर झाड़ के पास खड़े तो हरबाई ने फोन से कहा की उस लड़की को घर में पहुंचा दो तो फिर बोला की हम दोनों बर झाड़ के पास है फिर हर बाई ने रात को लड़की की मा सुखमानिया बाई को अपने घर से आकर बताई की सुनील नायक के साथ लड़की बर झाड के पास है फिर लड़की की माँ यह सोचते हुए बताए जगह पर अपने पति नर्मदा प्रसाद को साथ में लेकर बर झाड के पास पहुंचने पर वह कोई नहीं था वह आस पास ढूंढने पर नहीं पता नहीं चला वह से दोनों आपस घर मा गए तथा घटना के दूसरे दिन प्रात: मे तथा मेरी पत्नी सुखमनीय: मेरे परिवार के अन्य सदस्य अपनी पुत्री सोनम को खोजने के लिए गए थे तब हम लोग हरबाई हमारे वर्ड की पच को मुनील नायक फोन लगाने हेतु बोले तब हरबाई के द्वारा सुनील नायक से फोन पर बात करने पर सोनम के संबंध में जानकारी पु मेरे से बहुत बड़ी गलती हो। तकी गई है मेरे घर में मत बतान कहकर फोन को काट दिया इसके पश्चात हम लोग अपनी पुत्री सोनम को रहे थे तब हम लोगों को दीपक और सूरज पटेल मिले तब हम लोग दीपक में पूछे की रात में मेरी बेटी तुम लोग के पास थी वह कहा है तब दीपक बोल की हम लोग दूढ रहे है. सुनील नायक तब मेरे मतदार मेरा भतीजा सुनील पटेल के द्वारा देखा गया तथा तीनों सुनील नायक तथा प्रीतम पटेल मेरे श्तेदार डॉलेश्वर पटेल पिता धनश्याम पटेल को बुलाकर सुनील नायक के द्वारा स्वयं सोनम के संबंध मे बताया गया आज बहुत बड़ी गलती हो गई है बड़कर बोलने लगे अगर फांसी लगा लेगी तो मै फस जाऊंगा कहकर बोलने लगा तथा सुनील के द्वारा भि डोलेश्वर पटेल को यही बात बताया उसी समय मोहल्ले के श्यामलाल ने किसी लड़की के पैनार नाला के पास कासी लगा लेने की जानकारी दी। इसके पश्चात हम लोग पैनास नाला के पास गए तब वह एक आम पेड़ में हुई मिली जो मेरी पुत्री सोनम की थी जो गमछे के फंदे पर लटके हुए मिली थी उक्त मेरी पुत्री मृतिक सोनम की फटोग्राफी कराई गई जिस पर मृतिका के दोनों पैर जमीन के नीचे रखा हुआ साफ दिखाई दे रहा है जिसकी फोटो की छायाप्रति आवेदन कैसाथ संलग्न है थोड़ी देर पश्चात सुनील नायक के पिता अमृत नायक मेरे घर आया उस समय पत्नी सुखमनीय पटेल तथा परिवार के अन्य सदस्य घर में उपस्थित थे तब उनके द्वारा बोलने लगे रिपोर्ट मत करना तथा जिस गमछा से मेरी लड़की को सुनील व प्रीतम दीपक के द्वारा गल घटका किए गया था उस गमछे को स्वयं का होना बोलन कहकर बोलने लगा, मेरी लड़की को सुनील नायक शतम पटेल तथा दीपक पटेल के द्वारा दीपक पटेल के गमछे से तीनी मिलकर मेरी पुत्री को गमछे से गला दबाकर हत्या कर पेड़ पर लटका दिया गया है इसके पश्चात बैलगाहना चौकी के स्टाप वाले मेरे पर पूछताछ करने हेतु आए थे तब भी हम लोगों ने ऊपर लिखी हुई बातों को बताए थे तथा लिखित में हमने घटना के संबंध में जानकारी देने के लिए बोले तब उनके द्वारा इसकी आवश्यकता नहीं होने को बोला गया और हम छानबीन कर रहे हैं, कहकर बोलने लगे 5 दिन पश्चात हम लोगों के द्वारा पुन: चौकी में लिखित शिकायत मेरे दवारा 27/4/2021 को में किया गया था तथा उक्त किया गया शिकायत को लेने से आना कानी करने लगा तथा गली गलोच करने लगा तब हम लोगों के द्वारा दूसरे दिन मीडिया को बुलाए थे उसी दिन को मेरी शिकायत करने के पश्चात सुनील नायक का बडा भाई डॉक्टर चंद्रभान नायक के द्वारा हमारे घर जहा ग्राम के सरपंच भी उपस्थित था आकर हम लोग के साथ गाली गलोच करने लगा व शिकायत को वापस लेने के लिए धमकी देने लगा तथा अभी भि वर्तमान में चौकी प्रभारी बेलगाहना के दवारा कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है। तथा किए गए शिकायत को वापस लेने के लिए धमकी दिया जा रहा है। निवेदन है की मेरी शिकायत पर कार्यवाही कर दीपक पटेक. सुनील नायक प्रीतम पटेल के विरुद्ध मेरी पुत्री की हत्या कारित करने की रिपोर्ट दर्ज करने हेतु बेलगाहना चौकी प्रभारी को निर्देशित करने की कृपया करे।