Home छत्तीसगढ़ लायंस क्लब का ऑक्सीजन बैंक प्रारम्भ

लायंस क्लब का ऑक्सीजन बैंक प्रारम्भ

30
0

बिलासपुर । लायंस क्लब इंटरनेशनल 100 साल से अधिक पुराना क्लब है और समाज में हमेशा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए हमेशा समाज में अपने सेवा भाव के कारण हाशिए पर खड़े हर व्यक्ति की मदद के लिए लायंस परिवार के सदस्य हमेशा अग्रणी पंक्ति में खड़े रहते हैं। यह बताते हुए लायंस क्लब बिलासपुर बड़े गर्व और हर्ष का अनुभव करता कि सेवा भाव को लेकर लायंस परिवार के रीजन व जोन चेयरपर्सन द्वारा सभी 15 क्लब अध्यक्षों को आमंत्रित किया , जिसके अंतर्गत लायंस ऑक्सीजन बैंक को प्रत्येक क्लब के अध्यक्ष,जोन चेयरपर्सन, रीजन चेयरपर्सन एवं सभी लायन मेंबर्स द्वारा इस प्रस्ताव को एक मत से सहमति दी गयी एवं ऑक्सीजन बैंक का संचालन हेतु स्थानीय संस्था के साथ मिलकर इसका संचालन किए जाना प्रस्तावित किया गया । स्थानीय सामाजिक संस्था निदान बिलासपुर एवं गुलदस्ता ग्रुप बिलासपुर द्वारा भी इस ऑक्सीजन बैंक हेतु सिलेंडर प्रदान किये गए। इस प्रकार लायंस क्लब बिलासपुर परिवार 25 ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 1 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ कर कर दिया गया है। इस सेवा कार्य में लायंस क्लब बिलासपुर परिवार के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिष्ठित पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत गोल बाजार स्थित धर्मशाला को चुना गया है, सिंधी समाज द्वारा गोल बाजार स्थित धर्मशाला से यह सेवा कार्य संचालित किया जाएगा, ऑक्सीजन बैंक का स्वतंत्र संचालन इन संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए पूर्व से किया जा रहा है। इस योजना को सफल बनाने में लायन परिवार के रीजन चेयरपर्सन लायन नितिन सलूजा, रीजन सचिव लायन कमल छाबड़ा , जोन चेयरपर्सन ला. सीजे होरा, जोन चेयरपर्सन ला. फरहीन चिश्ती एवं सभी लायन अध्यक्ष ला. दिनेश अग्रवाल, ला. अमन दीप होरा, ला. शोभा त्रिपाठी, ला. डॉ सुषमा सिंह, ला. शशि बरेठ, ला. गुंजन सिंह, ला. सईदा वनक, ला निलेश गुप्ता, ला. सुषमा तंबोली, ला. क्षमा सिंह, ला. कुसुम गोयल, ला. कुश श्रीवास्तव, ला रश्मिलता मिश्रा, ला. रीता राजगीर आदि ने सहयोग प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here