जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉकडाउन जारी है। वहीं लोगों को कोरोना का टीका भी लगाया जा रहा है। शुरुआत में 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण किया गया। उसके बाद 45 से अधिक उम्र वालों का टीकाकरण किया गया है। केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का कोरोना टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। छत्तीसगढ़ में भी 1 मई से इस उम्र के लोगों को वेक्सिनेशन की शुरुआत की गई थी।
लेकिन कल छत्तीसगढ़ सरकार ने आदेश जारी करते हुए इस उम्र टीकाकरण पर रोक लगा दी है। आदेश में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ को जितनी कोरोना टीका की डोज चाहिए उतना उपलब्ध नहीं है।
जिस कारण टीकाकरण केंद्रों में किसी प्रकार भीड़ न लगे या अन्य कोई परेशानी न हो लोगों का वर्गीकरण किया गया था। जिसमें क्रमशः अंत्योदय, बीपीएल उसके बाद एपीएल कार्डधारियों का टीकाकरण किया जाना था। लेकिन उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लेते हुए आर्थिक आधार पर टीकाकरण को गलत बताते हुए राज्य सरकार को दूसरा तरीका ढूढने को कहा था। जिस पर राज्य सरकार ने सचिव स्तर की एक कमेटी बनाई है। जिनका सुझाव आने में कुछ समय लग सकता है। जिसे देखते हुए अभी 18 से 44 वर्ष के टीकाकरण पर रोक लगाने आदेश जारी किया गया है।