जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव के बीच आज धरमजयगढ़ के लिए थोड़ी राहत भरी खबर है। क्योंकि आज नए कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में कमी आई है। पूरे विकासखंड में कुल 284 लोगों का कोविड 19 जांच की गई।जिसमें 119 लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। आज मिले संक्रमितों में छाल क्षेत्र से भी 20 लोग शामिल हैं। जबगा निवासी 97 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। जिसका आज कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। धरमजयगढ़ क्षेत्र में कई गाँव कोरोना के चपेट में है। जिन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। लेकिन कंटेनमेंट क्षेत्र होने के बाद भी लोग महुआ खरीदी बिक्री जोरों से चाल रहा है। उस क्षेत्र से लोगों का आनाजाना लगा हुआ है। कोरोना से बचने के लिए शासन द्वारा जारी दिशनिर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए। घर में रहें, स्वस्थ रहें। बहुत जरूरी हो तो मॉस्क लगाकर शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही बाहर निकलें। वहीँ समय -समय पर साबुन से हाथ धोना या हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करें।