Home छत्तीसगढ़ अवैध शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार

अवैध शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार

20
0

बिलासपुर ।  पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा जिलादंडाधिकारी बिलासपुर के द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन हेतु आवश्यक निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सकरी, सागर पाठक के नेतृत्व में दिनांक 03.05.2021 को सउनि उमेश उपाध्याय: हमराह स्टाफ आरक्षक 1280,231 के साथ पेट्रोलिंग ड्यूटी पर रवाना हुआ था कि जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम जोकी ओव्हर ब्रीज के नीचे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 बीडी 4241 हीरो आई स्मार्ट में एक व्यक्ति प्लास्टिक के थैला में 05 लीटर वाली प्लास्टिक जैरिकेन में हाथ भटठी से बना शराब अवैध रूप से गनियारी से उसलापुर की ओर आ रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के घटना स्थल ओव्हर ब्रीज हाफा जोकी रोड से आ रहा है इस सूचना पर घेराबंदी करने रवाना हुआ था कि मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 बीडी4241 का चालक आया जो मोटर सायकल के हैण्डल पर एक प्लास्टिक के थैला में 05 लीटर वाली प्लास्टिक जैरिकेन में भरा व एक मेंगो जूस वाली बाटल में आधा लीटर हाथ भटठी से बना शराब अवैध रखा मिला नाम पूछताछ करने पर अपना नाम भरत भूषण कौशिक पिता अमीलाल कौशिक उम्र 39 वर्ष ग्राम गोकुलपुर थाना कोटा का निवासी रहना बताया। जिसे घटना स्थल पर अवैध रूप से शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में धारा 91 जाफौ का नोटिस देकर कोई वैध दस्तावेज या लाससेंस नहीं होना बताया गवाहों की उपस्थिति में मुताबिक जप्ती पत्रक के शराब एवं मोटर सायकल को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। प्रकरण गैर जमानतीय होने से आरोपी भरत भूषण कौशिक निवासी गोकुलपुर को सुरक्षार्थ थाना लेकर आया। विधिवत कार्यवाही कर धारा 34 (2) 59(क) आबकारी अधिनियिम का अपराध सिद्ध पाये जाने से आरोपी को दिनांक 03.05.2021 के 15.50 बजे गिरफ्तार किया गया है।प्रकरण में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक, सउनि उमेश उपाध्याय, प्रधान और छोटेलाल जलतारे, आरक्षक हितेन्द्र लोनिया एवं मनीष साहू की विषेष भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here